Panasonic ने लॉन्च किए मैटर इनेबल्ड एयर कंडीशनर, देखें खूबियां और कीमत

Join Us icon
Panasonic launched new Matter enabled ACs know price and specifications

Panasonic ने भारत में मैटर इनेबल्ड एयर कंडीशनर की रेंज को पेश किया है। ब्रांड इसमें 1.0, 1.5 और 2.0 टन क्षमता के 60 नए मॉडल लेकर आया है। ये शानदार डिवाइस MirAIe App की स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आते हैं। जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ही ACs को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप इन नए प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट, अमेजन, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल जैसे प्रमुख प्लेटफार्म और अन्य ऑफलाइन आउटलेट्स से ले सकते हैं। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर गौर करते हैं।

Panasonic मैटर इनेबल्ड एयर कंडीशनर की कीमत

  • नए पैनासोनिक मैटर इनेबल्ड एयर कंडीशनर 33,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
  • यह आपको 66,990 रुपये तक की हाई कीमत तक मिल जाएंगे। बता दें की कीमत यूजर्स के प्रोडक्ट के सिलेक्शन पर बेस्ड होगी।
  • इन एयर कंडीशनर की सेल अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल जैसे प्रमुख प्लेटफार्म और अन्य ऑफलाइन आउटलेट्स पर शुरू हो गई है।
  • ऑफर्स की बात करें तो पैनासोनिक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 4,000 रुपये तक की छूट भी दे रहा है। यह केवल सीमित समय के लिए होगी।
  • ग्राहक एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचएसबीसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड पर छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का लाभ भी ले सकते हैं।

Panasonic मैटर इनेबल्ड एयर कंडीशनर के स्पेसिफिकेशंस

  • नए मैटर इनेबल्ड स्प्लिट एसी के सभी मॉडलों में डिफाल्ट कॉपर कंडेनसर और कॉपर कॉइल लगाई गई है। इस रेंज में ठंडक के लिए पर्यावरण अनुकूल R32 रेफ्रिजरेंट का भी उपयोग किया गया है।
  • नए पैनासोनिक एसी कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड एलायंस के साथ आते हैं। जिसकी मदद से AC को अन्य IoT प्रोडक्ट के साथ जोड़ा जा सकता है। यूजर्स MirAIe App ऐप के साथ-साथ Google Assistant या Amazon Alexa का उपयोग करके भी AC को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • डिवाइस में सात कूलिंग मोड दिए गए हैं। कमरे में स्वस्थ AQI बनाए रखने के लिए इनडोर यूनिट PM 2.5 कणों को भी फिल्टर कर सकती है।
  • मॉडल के आधार पर एसी की बिजली बचत रेटिंग 3 से 5 स्टार के बीच रखी गई है। सभी मॉडल 145-285 वोल्ट की वोल्टेज सीमा के भीतर स्टेबलाइजर के बिना भी काम कर सकते हैं।
  • पैनासोनिक सभी एसी मॉडल्स पर एक साल की वारंटी, पीसीबी पर पांच साल की वारंटी और नए मैटर इनेबल्ड एयर कंडीशनर के कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here