
टेक ब्रांड पोको भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रहा है। कंपनी POCO F7 5G फोन को इंडिया में लॉन्च कर रही है जो अगले हफ्ते बाजार में उतारा जाएगा। यह स्मार्टफोन मिड रेंज में एडवांस फीचर्स और तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स लेकर आने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्या मिलेगा और इसकी सबसे बड़ी खूबियां क्या होगी, ये सभी डिटेल्स हमने आगे शेयर की है। यहां आप फोन लॉन्च से पहले ही पोको एफ7 की 5 खास बातें जान सकते हैं।
पोको एफ7 की 5 खास बातें
पावरफुल प्रोसेसर
पोको एफ7 को कंपनी से ‘सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन’ कहा है। ब्रांड की ओर से कंफर्म कर दिया गया है कि यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2.02GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 डुअल कोर से लेकर 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X4 प्राइम कोर शामिल है।
कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन ब्रांड की लैब टेस्टिंग में 2.1 मिलियन से भी ज्यादा का एनटूटू स्कोर अचीव कर चुका है। बताते चलें कि अभी तक इंडिया में सिर्फ iQOO Neo 10 स्मार्टफोन ही इस स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर आया है और 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका AnTuTu Score 20,66,325 रहा है।
हैवी गेमिंग
इस पोको फोन में लगा प्रोसेसर यूजर्स को हैवी गेमिंग में भी मदद करेगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ चिपसेट के भरोसे ही कंपनी इसे ‘गेमिंग फोन’ कहेगी। मोबाइल यूजर इस फोन में BGMI और FreeFire जैसे गेम मजे से खेल पाएं इसके लिए POCO F7 में 3D IceLoop System लगाया गया है। यह AI टेम्परेचर कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा।
पोको एफ7 5जी फोन में 6000mm² वैपर कूलिंग चैंबर दिया गया है जो गेम खेलने के दौरान डिवाइस में हीट कैप्चर नहीं होते देता है और साथ-साथ मोबाइल को ठंडा करता रहता है। कंपनी अपने फोन को WildBoost 4.0 गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन फीचर के साथ पेश करेगी जिसके चलते हाई FPS पर गेम चलेगा और हाई क्वॉलिटी इमेज रेंडरिंग मिलेगी।
बड़ी मेमोरी
मोबाइल गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के साथ ही पोको एफ7 मल्टी टास्किंग में भी माहिर होगा। कंपनी अपने नए 5जी फोन को 12GB RAM पर लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन 12GB Turbo RAM तकनीक से लैस किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी के चलते 12जीबी फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 24GB RAM की ताकत दी जा सकेगी।
बड़ी रैम होने के कारण POCO F7 डेली फोन वर्क से लेकर मल्टी टास्किंग को बड़े आसानी से हैंडल कर लेगा। फोन में स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगी और ऐप लोड होने में भी वक्त नहीं लगेगा। बताते चलें कि इस फोन में LPDDR5X RAM तकनीक दी गई है। वहीं फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए इस मोबाइल में UFS 4.1 Storage मिलेगी।
ताकतवर बैटरी
फोन की फास्ट प्रोसेसिंग और स्मूथ गेमिंग का मजा सब किरकिरा हो जाएगा अगर मोबाइल की बैटरी ही खत्म हो जाए। POCO F7 5G फोन में इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने तगड़ी 7,550mAh Battery फिट की है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 2.18 दिन तक काम कर सकती है। वहीं इस फोन का स्टैंडबाय टाइम 14 दिन तक जा सकता है।
गौरतलब है कि पोको एफ7 में कंपनी ने Sillicon-Carbon बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसे लेकर दावा किया गया है कि 1600 बार चार्ज करने के बाद भी फोन की बैटरी हेल्थ 80% तक मेंटेन रहेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए पोको एफ7 में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक और 22.5W Reverse चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।
मिड रेंज प्राइस
कंपनी ने फोन लॉन्च से पहले ही हिंट दे दिया है कि POCO F7 का प्राइस 35,000 रुपये से कम रखा जाएगा। फ्लिपकार्ट टीज़र में इसे 35 हजार से कम का सबसे पावरफुल फोन बताया जा रहा है। हमारा अनुमान है कि पोको एफ7 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये तक रखी जा सकती है और टॉप वेरिएंट का रेट 35 हजार से कुछ अधिक जा सकता है। बहरहाल इस पोको 5जी फोन की कीमत की पुख्ता डिटेल के लिए मोबाइल लॉन्च का इंतजार करना होगा।
We cut through the fluff and let pure power do the talking.
Launch on 24th June, 5:30 PM IST on #Flipkart
Know More: https://t.co/9yoUabfK65
.
.
.
.#POCOF75G #AllPowerNoBS pic.twitter.com/RYjzmdV8Ee— POCO India (@IndiaPOCO) June 18, 2025
POCO F7 लॉन्च डिटेल
पोको एफ7 5जी फोन 24 जून को इंडिया में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी एक बड़े ईवेंट का आयोजन कर रही है जो शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसी ईवेंट के मंच से POCO F7 प्राइस और सेल डिटेल्स की घोषणा की जाएगी। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर पोको एफ7 की ब्रिकी होगी। सेल डेट और पोको एफ7 पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी को यहां 24 जून की शाम अपडेट कर दिया जाएगा।




















