
फ्रेंच कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड THOMSON ने दिवाली से पहले ही धमाकेदार पटाखा फोड़ दिया है। इंडियन यूजर्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने बेहद ही सस्ते रेट पर दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी की ओर से 50-इंच और 55-इंच स्क्रीन दो JioTele OS QLED Smart TV इंडियन मार्केट में उतारे गए हैं। 50-इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है और 55-इंच का स्मार्ट टीवी 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों टीवी मॉडल्स की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी जिन्हें 23 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।

Flipkart Big Billion Days सेल में थॉमसन के नए स्मार्ट टीवी खरीदे जा सकेंगे। कंपनी ने साफ तौर पर बोल दिया है कि भारत सरकार की ओर से GST रेट घटाया गया है और इसका असर स्मार्ट टीवी मार्केट पर भी पड़ा है। Thomson कंपनी भी नई जीएसटी पॉलिसी का पालन कर रही है और इसी के चलते ब्रांड ने भारत की जनता को सस्ते प्राइस पर QLED Smart TV मुहैया कराए हैं।
सस्ते स्मार्ट टीवी के साथ ही कंपनी की ओर से ग्राहकों को एक्सक्लूसिव कंटेंट और ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है। टीवी के साथ ग्राहकों को 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा और 1 महीने का JioGames सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाएगा। वहीं फ्लिपकार्ट से टीवी खरीदते वक्त एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक यूज़र्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त होगा
जैसा कि नए थॉमसन टीवी के नाम से ही पता चलता है, इन्हें JioTele OS इंटिग्रेशन के साथ पेश किया गया है। ये क्यूएलइडी टेलीविज़न इंडियन स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम जियोटेली ओएस पर चलते हैं। यह ओएस खासतौर पर भारतीय कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंट्रोल के लिए इसमें HelloJio वॉयस असिस्टेंट दिया गया है, जो 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में काम करता है।
इसमें मौजूद AI-पावर्ड कंटेंट गुरु फीचर 10 से ज्यादा OTT ऐप्स से पर्सनलाइज्ड व्यूइंग सजेशन देता है। ये Thomson QLED Smart TV QLED 4K डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देने की क्षमता रखते हैं। दोनों नए टीवी मॉडल्स पर 1.1 बिलियन कलर्स, HDR10+ और डीप कॉन्ट्रास्ट का सपोर्ट मिलेगा। डिजाइन की बात करें तो टीवी बेज़ल-लेस डिस्प्ले और प्रीमियम अलॉय स्टैंड्स के साथ आते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इनमें डुअल-बैंड Wi-Fi, HDMI और USB जैसे विकल्प दिए गए हैं। वहीं ये स्मार्ट टीवी स्क्रीन मिररिंग और वॉयस-इनेबल्ड रिमोट जैसे एडवांस फीचर्स से भी लैस हैं। धमाकेदार साउंड क्वालिटी के लिए इन स्मार्ट टीवी में Dolby Audio वाले 48W के स्पीकर लगाए गए हैं। वहीं इनके साथ ही नए थॉमसन टीवी में 2 सबवूफर भी फिट किए गए हैं।











