25 हजार के बजट में मिल रहा 50-इंच का स्मार्ट टीवी, दमदार साउंड के साथ मिलेगी 4K Ultra HD स्क्रीन

Join Us icon

अगर आप कम दाम में 50 इंच वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं। दरअसल, हम आपको इस आर्टिकल में इस समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कम कीमत और बैंक ऑफर्स के साथ सेल हो रहे किफायती 50-इंच स्मार्ट टीवी डील के बारे में बताने वाले हैं। इस टीवी को आप बिना किसी ऑफर के भी 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। साथ ही आपको टीवी में शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए 4K Ultra HD डिस्प्ले जैसा फीचर मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इस टीवी की डील, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबुकछ।

सस्ते में मिल रहा ये 50 इंच वाला स्मार्ट टीवी

हम आपको जिस टीवी की डील बताने वाले हैं वह Kodak कंपनी का है। इस टीवी का मॉडल नंबर Kodak 126 cm (50 inches) Bezel-Less Design Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV 50UHDX7XPROBL (Black) है। यह टीवी 30 हजार से भी कम यानी सिर्फ 25,999 रुपये में अमेजन पर सेल किया जा रहा है। इस कीमत के अलावा टीवी पर कई बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

बैंक ऑफर्स

  • HDFC बैंक के 6 और 9 महीने के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर फ्लैट INR 1250 का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा HDFC बैंक के 12 और 18 महीने के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर फ्लैट INR 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
  • वहीं, HDFC बैंक के 24 महीने के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर फ्लैट INR 1750 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। इतना ही नहीं Yes बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट, अधिकतम INR 1500 तक का लाभ लिया जा सकता है।

Kodak 50-इंच टीवी के फीचर्स

टीवी में 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीं, आपको बता दें कि यह डिस्प्ले HDR सपोर्ट के साथ आती है। यानी इस टीवी में कंटेंट देखने का मजा दोगुना आएगा। वहीं, दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 40 वॉट के स्पीकर मिलेगा। साथ ही टीवी में 2जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस 50 इंच टीवी में इसमें आपको 3HDMI और 2 USB पोर्ट मिलेंगे। यह टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। यह टीवी मॉडल 50-इंच के अलावा 43-इंच और 55-इंच साइज में भी उपलब्ध है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here