
लो बजट मोबाइल सेग्मेंट में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नोकिया ने आज एक और नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से Nokia C32 भारतीय बाजार में उतार दिया गया है जो कम कीमत पर शानदार फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करता है। आगे नए नोकिया फोन का प्राइस व अन्य डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
नोकिया सी32 प्राइस
Nokia C32 के बेस मॉडल में जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इनका प्राइस क्रमश: 8,999 रुपये और 9,499 रुपये है। इस फोन को Beach Pink, Charcoal और Mint कलर में खरीदा जा सकता है। नोकिया सी32 में जिओ सिम यूज़ करने वाले Jio Plus यूजर्स को कंपनी 3,500 रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दे रही है और इसके लिए कम से कम 399 रुपये का प्लान एक्टिव रखना जरूरी है।
नोकिया सी32 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5″ HD+ display
- 3GB Virtual RAM
- Unisoc SC9863A SoC
- 50MP rear camera
- 10W 5,000mAh battery
- डिजाईन – यह नोकिया फोन आई52 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है। कंपनी ने अपने फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है। इसका डायमेंशन 164.6×75.9×8.55एमएम और वजन 199.4ग्राम है।
- स्क्रीन – Nokia C32 को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसकी सुरक्षा के लिए फोन 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेशन भी दी गई है।
- प्रोसेसर – नोकिया सी32 एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला Unisoc SC9863A आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह नोकिया फोन 2जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 4जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 6जीबी रैम की पावर देता है।
- कैमरा – Nokia C32 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह यह नोकिया फोन 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
- बैटरी – पावर बैकअप के लिए नोकिया सी32 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।
- कनेक्टिविटी – Nokia C32 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। इसमें 3.5एमएम जैक, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
- सिक्योरिटी – फोन अनलॉक व सिक्योरिटी के लिए नोकिया सी32 के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक सेंसर तकनीक से भी लैस है।











