realme का 7000mAh बैटरी, 144Hz स्क्रीन और 50MP Selfie कैमरा वाला फोन हुआ महंगा! देखें कितनी जेब कटी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/10/realme-15x-5g.jpg

पिछले महीने अक्टूबर में रियलमी का नया 4जी फोन realme 15x इंडिया में लॉन्च हुआ था। यह मोबाइल पावरफुल 7,000mAh battery के साथ लाया गया है जिसमें 50MP Selfie Camera और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी मिलती है। अपने फैंस को झटका देते हुए कंपनी ने इस मिडबजट मोबाइल की कीमत में इजाफा कर दिया है। रियलमी 15एक्स 5जी फोन का रेट 1500 रुपये तक बढ़ गया है और आज से ही यह रियलमी फोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।

realme 15x 5G लॉन्च प्राइस न्यू प्राइस प्राइस में वृद्धि
6GB RAM + 128GB Storage ₹16,999 ₹17,999 ₹1,000
8GB RAM + 128GB Storage ₹17,999 ₹19,499 ₹1,500
8GB RAM + 256GB Storage ₹19,999 ₹20,999 ₹1,000

रियलमी 15एक्स 5जी फोन कुल तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ यह मोबाइल 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसका रेट अब बढ़कर 17,999 रुपये हो गया है। इसी तरह 17,999 रुपये वाले 8जीबी+128जीबी की कीमत बढ़कर 19,499 रुपये और 8जीबी+256जीबी का रेट 20,999 रुपये हो गया है।

रियलमी 15एक्स 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 पर काम करता है। यह 6नैनोमीटर पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल 10जीबी डायनामिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से लैस है जो ​फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 18GB RAM (8जीबी+10जीबी) तक की ताकत देता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G57 MC2 GPU मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 AI कैमरा दिया गया है जो 5पी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए realme 15x 5G फोन को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो वाइड एंगल सेंसर है।

पावर बैकअप के लिए नए रियलमी 5जी फोन में 7,000mAh battery दी गई है। बताते चलें ​कि सीरीज में मौजूद realme 15 5G, 15T और 15 Pro भी 7,000एमएएच बैटरी ही सपोर्ट करते हैं। वहीं रियलमी 15एक्स की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 60W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक दी गई है। गौरतलब है कि कंपनी फोन बॉक्स में 80W अडेप्टर साथ में देगी।

realme 15x 5G फोन 1570 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे Sunlight Display का नाम दिया है जो 1200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 180Hz टच सेंपलिंग रेट भी प्राप्त होती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित realme UI 6.0 पर काम करता है।

अगर आप परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन को परचेज करने की सोच रहे हैं तो कुछ निराशा हो सकती है। क्योंकि इस मोबाइल में लगा चिपसेट 10 हजार रुपये से भी कम वाले iQOO Z10 Lite और itel Zeno जैसे 5जी फोन में मिल जाता है। वहीं 18 हजार रुपये तक की रेंज का नया फोन चाहिए तो आप realme 15x 5G के आगे Moto G96, Samsung Galaxy M36 या Infinix GT 30 जैसे फोन कंसीडर कर सकते हैं।