16GB RAM वाले इस पावरफुल फोन पर हुआ 5000 का प्राइस कट, सभी मॉडल हुए सस्ते

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/06/realme-gt-6-chipset-battery-charging-specs-confirmed.jpg

रियलमी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना 16GB RAM वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन realme GT 6 लॉन्च किया था जो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत से लैस है। वहीं आज अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने इस मोबाइल फोन की कीमत में पूरे 5 हजार रुपये की कटौती कर दी है। रियलमी जीटी 6 के सभी रैम मॉडल का रेट 5,000 रुपये घट गया है तथा अब इसे 35 हजार से 40 हजार रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।

realme GT 6 प्राइस

realme GT 6 लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB RAM + 256GB Memory ₹40,999 ₹5,000 ₹35,999
12GB RAM + 256GB Memory ₹42,999 ₹5,000 ₹37,999
16GB RAM + 512GB Memory ₹44,999 ₹5,000 ₹39,999

रियलमी जीटी 6 5जी फोन इंडिया में 8जीबी, 12जीबी और 16जीबी रैम पर बिक रहा है। इस मोबाइल का सबसे छोटा 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 40,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद इसे केवल 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट क प्राइस 42,999 से गिरकर 37,999 रुपये पर आ गया है।

सबसे बड़ा और ताकतवर 16GB RAM वाला realme GT 6 44,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसमें 512GB Storage दी गई है। अब 5,000 रुपये प्राइस कट के बाद इसे 39,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। रियलमी जीटी 6 5जी फोन नए रेट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है जिसे सिल्वर फ्ल्यूड (Fluid Sliver) और रेज़र ग्रीन (Razor Green) कलर में ​पाया जा सकता है।

realme GT 6 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

realme GT 6 स्मार्टफोन में 2780 × 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन AMOLED पैनल वाली है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सेंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, HDR 10+ और Dolby Vision के साथ 6000nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। फोन स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

प्रोसेसिंग

प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी मोबाइल में Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 15,01,830 AnTuTu Score अचीव कर चुका है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 735 GPU मौजूद है। यह फोन realme UI 5.0 पर काम करता है।

बैक कैमरा

realme GT 6 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.69 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT-808 मेन सेंसर दिया गया है जो OIS फीचर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 46.91mm फोकल लेंस तथा एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Samsung JN5 Telephoto लेंस तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX355 Ultra-Wide कैमरा मिलता है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए रियलमी जीटी 6 5जी फोन को 32MP Front कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा गया था। यह 1/2.74” सेंसर है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए realme GT 6 में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है इस बैटरी को अगर 1600 बार भी चार्ज किया जाए तो भी इसकी बैटरी हेल्थ 80% से ज्यादा ही रहेगी। वहीं चार्जिंग के लिए मोबाइल में 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Realme GT 6 Price
Rs. 32,990
Go To Store
See All Prices
See Full Specs