
Samsung ने आज एक साथ अपनी Galaxy A सीरीज के अंदर 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। लॉन्च किए गए पांच फोन में से दो 4G और तीन 5G मोबाइल हैं, जिनके नाम Samsung Galaxy A13, Samsung Galaxy A23, Samsung Galaxy A33 5G, Samsung Galaxy A53 5G और Samsung Galaxy A73 5G Phone हैं। हालांकि, हम इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy A53 5G और Samsung Galaxy A33 5G के बारे में जानकारी देंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5000mAh Battery और Exynos 1280 चिपसेट के साथ आते हैं। आइए आगे आपको इन दोनों ही फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स देते हैं।
Samsung Galaxy A53 5G की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच का एफएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाईल वाली यह फोन की स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह सैमसंग फोन आईपी67 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। इसे भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A13 और A23 4G इंडिया में हुए लॉन्च, देखें Price
Samsung Galaxy A53 5G फोन एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 4.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना पावरफुल एक्सनॉस 1280 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह सैमसंग फोन RAM Plus तकनीक से लैस है जिसमें 8 जीबी तक की वचुर्अल रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए सैमसंग स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर एमपी वाला डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 108MP कैमरा, Snapdragon 778G प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A73 5G, Xiaomi और Realme की होगी छुट्टी
Samsung Galaxy A33 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.4-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए इस Samsung Galaxy A33 में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन में प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया गया है, इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया हुआ है। इस फोन की बैटरी भी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
लेटेस्ट वीडियो
Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G Price
अगर बात करें प्राइस की तो Galaxy A53 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट का प्राइस 35,999 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy A33 5G फोन में Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Peach और Awesome White ऑप्शन मिलते हैं। इन दोनों की भारतीय कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।












