सिर्फ 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये बेहद ही सस्ता फोन, इसमें है 5000mAh Battery और 64GB स्टोरेज

Join Us icon

Itel काफी दिनों से टेक मार्केट में एक के बाद एक नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। वहीं, कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A49 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था है, जिसके बाद एक बार फिर कंपनी ने टेक मार्केट में एक नए बजट कैटेगरी वाले स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। बता दें कि इस नए itel Smartphone को कंपनी की विजन सीरीज के तहत इंडियन मार्केट में उतारा है। वहीं, माना जा रहा है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन मॉडल्स को कांटे की टक्कर देगा। itel का यह स्मार्टफोन 5000mAh Battery, 64GB Storage और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइए आगे आपोक इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस नए itel Mobile की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.6 इंच का HD+ IPS Waterdrop Display दिया है। इसके अलावा फोन में Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है जो कि फोन को ताकत प्रदान करेगा। इस प्रोसेसर के साथ कंपनी ने फोन में 3 जीबी रैम/64 जीबी की स्टोरेज दी है। फोन फिलहाल एक बी वेरिएंट में लाया गया है। साथ ही इस फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

cheap mobile phone itel A27 launched in India know price specifications sale

इसके अलावा फोन में एआई पावर मास्टर, डुअल सिक्योरिटी फीचर्स, डुअल 4जी VoLTE, एंरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पर 8 मेगापिक्सल के साथ वीजीए डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

लेटेस्ट वीडियो

कीमत

कंपनी ने itel Vision 3 फोन को 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं, डिवाइस को Jewel Blue, Multi color green और Deep Ocean Black कलर में खरीदा जा सकता है। आईटेल विजन 3 के साथ कंपनी ने एक विशेष ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत 100 दिनों के अंदर टूटी हुई स्क्रीन को एक बार में मुफ्त में बदलने का लाभ उठाया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here