50MP Camera और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 3 5G, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है।
  • फोन में रियर पर 50एमपी का सोनी IMX890 मेन सेंसर है।
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus ने आज भारतीय मार्केट में अपनी Nord सीरीज के नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G और OnePlus Buds 2R को पेश किया है। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में नॉर्ड सीई 3 की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं। नॉर्ड 3 5जी के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत और उपलब्धता

  • वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।
  • डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
  • वनप्लस नोर्ड सीई 3 अगस्त में ओपन सेल पर जाएगा, जिसकी तारीख के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।

OnePlus Nord CE 3 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: OnePlus Nord CE 3 5G में में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिसप्ले है जिसमें 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी शूटर के लिए एक पंच-होल कटआउट है।
  • रैम व स्टोरेज: डिवाइस में 12GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।
  • प्रोसेसर: OnePlus Nord 3 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G दिया गया है।
  • ओएस: OnePlus Nord 3 5G Oxygen OS 13.1 बेस्ड Android 13 पर कार्य करता है।
  • कैमरा: फोन में रियर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50एमपी का सोनी IMX890 सेंसर, 112-डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू (FoV) अल्ट्रावाइड 8 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा है।
  • बैटरी: OnePlus Nord 3 5G में पावर बैकअप के लिए 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • कलर: कंपनी ने इस फोन को Grey Shimmer और Aqua Surge कलर ऑप्शन में पेश किया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here