8GB RAM, 50MP Camera और 44W 5,000mAh Battery के साथ सस्ता Vivo Y35 4G फोन हुआ लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/08/Vivo-Y35-4G-Launch.jpg

Vivo ने टेक मार्केट में एक नया मोबाइल फोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की ‘वाई’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जो Vivo Y35 नाम के साथ लॉन्च हुआ है। वीवो वाई35 4जी फोन है जो 50MP Camera, 8GB RAM, Snapdragon 680 SOC और 44W 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है। आगे इस नए वीवो मोबाइल के प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

Vivo Y35 4G

वीवो वाई35 4जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिसप्ले में 550निट्स ब्राइटनेस तथा एनटीएससी कलर गामुट जैसे फीचर्स भी मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 164.376.1×8.28एमएम और वजन 188ग्राम है।

Vivo Y35 4G एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। यह वीवो मोबाइल 8 जीबी रैम पर पेश किया गया है जो एक्स्ट्रा 8जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है। यानि कुल 16जीबी रैम की पावर इस फोन में मिलती है। इंटरनल स्टोरेज 128जीबी की है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई35 4जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y35 4G डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इंडोनेशिया में यह फोन Agate Black और Dawn Gold कलर में लॉन्च हुआ है जिसका प्राइस IDR 3399000 यानी 18,500 रुपये के करीब है। इंडिया में वीवो वाई35 4जी कब तक लॉन्च होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।