
Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने सिंगापुर में एक लॉन्च इवेंट के दौरान अपनी Poco F7 सीरीज को पेश कर दिया है। सीरीज के अंदर Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को पेश किया है जो पहले चीन में लॉन्च हुई Redmi K80 सीरीज के रीब्रांडेड वर्जन लग रहे हैं। वहीं, ये नए स्मार्टफोन बेहतर डिजाइन, अपग्रेडेड परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ आए हैं जो ग्लोबल मार्केट में खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आगे Poco F7 Ultra के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, डिजाइन और फीचर्स के में सबकुछ।
Poco F7 Ultra का डिजाइन और कलर
Poco F7 Ultra का डिजाइन मॉडर्न और प्रीमियम फील देता है, जो दो आकर्षक कलर ब्लैक और येलो में पेश कराया गया है। वहीं, फोन का बैक पैनल मैट और ग्लॉसी फिनिश के कॉम्बिनेशन में है, जिससे यह स्टाइलिश दिखता है। इसका बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल इसे एक यूनिक और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है, जबकि येलो वेरिएंट में डुअल-टोन डिजाइन इसे और भी आकर्षक बनाता है। फोन की स्लीम और एर्गोनोमिक बॉडी इसे होल्ड करने में आरामदायक बनाती है।
बैक पैनल पर “POCO” की ब्रांडिंग दी गई है, जो इसकी पहचान को और उभारती है। कुल मिलाकर, Poco F7 Ultra एक स्टाइलिश, प्रीमियम और फ्लैगशिप-लेवल डिजाइन के साथ आता है, जो यूजर्स को शानदार लुक और फील देगा।
Poco F7 Ultra की कीमत
- Poco F7 Ultra को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में दो रैम व दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है।
- इस डिवाइस के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 649 डॉलर (लगभग 55,700 रुपये) में पेश किया है।
- वहीं, F7 Ultra के 16GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 699 डॉलर (लगभग 60,000 रुपये) में पेश किया है।
लेकिन, अर्ली बर्ड की कीमत क्रमशः USD 599 और USD 649 है। वहीं, फोन की बिक्री आज, 27 मार्च से चुनिंदा देशों में शुरू हो रही है। POCO पहले 6 महीनों के भीतर 1 साल की मुफ्त स्क्रीन बदलने की सुविधा भी प्रदान करता है।
POCO F7 Ultra: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- डिस्प्ले: POCO F7 Ultra में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 x 1,440 पिक्सल QHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करता है, जिससे कलर रिप्रोडक्शन और ब्राइटनेस बेहतर होती है। यह डिस्प्ले 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है, जिससे आउटडोर विजिबिलिटी शानदार रहती है।
- प्रोसेसर: यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। इसके साथ Adreno GPU मिलता है, जो हाई-एंड गेमिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को स्मूदली हैंडल करता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: यह डिवाइस Android 15-बेस्ड HyperOS 2 कस्टम स्किन के साथ आता है, जो पहले से ज्यादा स्मूथ और ऑप्टिमाइज़्ड है। HyperOS 2 बेहतर बैटरी मैनेजमेंट, AI-बेस्ड ऑप्टिमाइज़ेशन और पर्सनलाइज़ेशन ऑप्शंस ऑफर करता है।
- मेमोरी और स्टोरेज: फोन 12GB RAM और दो स्टोरेज ऑप्शंस— 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है, जिससे डिवाइस की स्पीड और रीड/राइट परफॉर्मेंस बेहतरीन रहती है।
- कैमरा सेटअप: इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में अपर्चर f/1.6 के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ), f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस (OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ) और 32MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सेंसर दिया गया है, जो AI-बेस्ड फीचर्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
- बैटरी और चार्जिंग: डिवाइस में 5,300mAh बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह सिर्फ 20 मिनट में 100% चार्ज हो सकती है। इसके अलावा, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्टेड है, जिससे आप दूसरे डिवाइसेस भी चार्ज कर सकते हैं।
- अन्य प्रमुख फीचर्स: इस फोन में IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस, जिससे यह डिवाइस पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जो तेज और सिक्योर अनलॉकिंग ऑफर करता है। साथ ही। डुअल स्टीरियो स्पीकर्स (Dolby Atmos सपोर्ट के साथ) जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देते हैं।
आपको बता दें कि POCO F7 Ultra एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो दमदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, हाई-क्वालिटी कैमरा, और सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। IP68 रेटिंग, 120W चार्जिंग, और HyperOS 2 जैसे फीचर्स इसे एक परफेक्ट हाई-एंड डिवाइस बनाते हैं। अगर आप गेमिंग, फोटोग्राफी और हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है।










