Vivo T1 इंडिया में लॉन्च! यहां देखें इस सस्ते और शानदार फोन के सभी फीचर्स और प्राइस, Xiaomi को देगा टक्कर

Join Us icon

वीवो ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों वीवो मोबाइल कंपनी ने अपनी ‘टी’ सीरीज़ में जोड़े हैं जो Vivo T1 और Vivo T1 Pro नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। अटरेक्टिव लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह स्मार्टफोन अगले सप्ताह से ही शॉपिग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। आगे वीवो टी1 स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस, सेल और ऑफर्स से जुड़ी जानकारी दी गई है।

Vivo T1 44W का प्राइस

वीवो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 14,499 रुपये है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसका प्राइस 16,999 रुपये है। वहीं सबसे बड़ा वेरिएंट Vivo T1 44W 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसका दाम 17,999 रुपये है। इस फोन की सेल 8 मई से शुरू हो जाएगी।

50mp camera phone Vivo T1 44W fast charging launched in India know price specs sale offer

Vivo T1 की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो टी1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2404 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। Vivo T1 की डिसप्ले 408पीपीआई और डीसीआई-पी3 कलर गामुट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। इस फोन का डायमेंशन 160.80×73.79×8.42एमएम और वजन 182 ग्राम है। यह भी पढ़ें : 12GB RAM और 50MP Camera की पावर के साथ आया Vivo Y55 4G फोन, मिली 44W Fast Charging

Vivo T1 स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटचओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन को 4जीबी एक्सटेंडेड रैम 2.0 वर्जन से लैस किया है जो स्मार्टफोन की इंटरनल रैम मैमोरी में 4जीबी एक्स्ट्रा पावर जोड़ देता है। यानी यह वीवो मोबाइल 12जीबी तक रैम पर परफॉर्म कर सकता है।

50mp camera phone Vivo T1 44W fast charging launched in India know price specs sale offer

फोटोग्राफी के लिए वीवो टी1 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सुपर बोका लेंस तथा इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 11GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 9 हजार से भी कम

Vivo T1 स्मार्टफोन 3डी प्लास्टिक बॉडी पर बना है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो टी1 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वीवो टी1 स्मार्टफोन Midnight Galaxy, Starry Sky और Ice Dawn कलर में लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here