
एचएमडी ग्लोबल अपने Vibe स्मार्टफोन का अगला वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी में है। जल्द ही टेक मंच पर ब्रांड का नया स्मार्टफोन HMD Vibe 2 एंट्री ले सकता है। नए लीक के अनुसार, कंपनी वाइब 2 को एंट्री-लेवल फोन के तौर पर लाने वाली है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ जरूरी अपग्रेड्स के साथ आएगा। इस फोन की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स व अन्य डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
HMD Vibe 2 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.67″ FHD+ OLED Display
- Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
- 50MP Selfie Camera
- 50MP Dual Rear Camera
- 33W 5,000mAh Battery
डिस्प्ले
लीक के मुताबिक, HMD Vibe 2 में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट मौजूद होगा। यह पुराने Vibe मॉडल के 720p LCD स्क्रीन के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।
परफॉर्मेंस
फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो पुराने Snapdragon 680 की जगह लेगा। इसके साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम
HMD Vibe 2 को लेकर दावा किया गया है कि यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च होगा। यह सॉफ्टवेयर के मामले में कंपनी का लेटेस्ट ऑफर होगा, जिससे बेहतर अपडेट सपोर्ट की उम्मीद की जा सकती है।
कैमरा
फ्रंट कैमरा में 50MP का सेल्फी सेंसर होने की बात कही गई है, जो पुराने 5MP कैमरे की तुलना में काफी बड़ा अपग्रेड होगा। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 2MP सेकेंडरी लेंस शामिल हो सकता है, जो शायद डेप्थ या मैक्रो फोटो के लिए हो।
बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। पुराने वर्ज़न में 4000mAh बैटरी और सिर्फ 10W चार्जिंग थी, ऐसे में यह बदलाव बैटरी बैकअप और चार्जिंग दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
अन्य फीचर्स
डिज़ाइन को लेकर कहा गया है कि Vibe 2 उसी स्टाइल को फॉलो करेगा जो HMD अपने दूसरे फोनों में इस्तेमाल कर रही है। इसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों तरफ से सुधार देखने को मिल सकता है।
HMD Vibe 2 प्राइस (अनुमानित)
हालांकि अभी तक फोन की लॉन्च डेट या कीमत की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 12 हजार से 15 हजार रुपये की रेंज में रखी जा सकती है। चर्चा है कि यह एचएमडी स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में लाया जाएगा। इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा या नही इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।










