
ओपो ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई ‘रेनो 13’ सीरीज पेश कर दी है। कंपनी की ओर से दो नए फोन OPPO Reno 13 5G और OPPO Reno 13 Pro इंडिया में लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही ओपो मोबाइल स्टालिश लुक, शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और कमाल के कैमरा से लैस है। सीरीज के रेनो 13 5जी फोन की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है तथा रेनो 13 प्रो का प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे देख सकते हैं।
OPPO Reno 13 Pro का प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – ₹49,999
- 12GB RAM + 512GB Storage – ₹54,999
ओपो रेनो 13 प्रो 5जी फोन 12जीबी रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है जो 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। Reno 13 Pro की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी तथा इस फोन को (ग्रेफाइट ग्रे) Graphite Grey और (मिस्ट लैवेंडर) Mist Lavender कलर में खरीदा जा सकेगा।
OPPO Reno 13 Pro का कैमरा
ओपो रेनो 13 प्रो 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। मेन सेंसर की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल का है जिसके लिए सोनी आईएमएक्स890 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। यह एफ/1.8 अपर्चर और 84° FOV (फिल्ड ऑफ व्यू) पर काम करता है। इस कैमरा सेंसर में OIS और ऑटोफोकस तकनीक भी शामिल है।
रेनो 13 प्रो का दूसरा रियर कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है। यह Telephoto लेंस है जिसमें सैमसंग का ISOCELL JN5 इमेज सेंसर लगाया गया है। इसका सेंसर साइज 1/2.75″ है जो एफ/2.8 अपर्चर और 30° FOV (फिल्ड ऑफ व्यू) पर काम करता है। यह कैमरा 3.5× optical और 120× digital ज़ूम की क्षमता से लैस है तथा OIS और AF सपोर्ट करता है।
OPPO Reno 13 Pro 5G के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultra-wide एंगल OV08D लेंस दिया गया है जो 115° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेनो 13 प्रो 5जी में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Front कैमरा मिलता है। इस फोन के फ्रंट कैमरा से 4K/60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
ओपो ने अपने फोन को Underwater photography के लिए बेस्ट बताया है। पानी के अंदर भी इस फोन के कैमरा से फोटो खींची जा सकती है तथा अंडर वॉटर वीडियो कैप्चर की जा सकती है।
कैमरा सैंपल :
OPPO Reno 13 Pro का प्रोसेसर
ओपो रेनो 13 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Dimensity 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान Reno 13 Pro ने 11,46,605 AnTuTu Score अचीव किया है जो इस रेंज के Redmi Note 14 Pro+ और Vivo V40 से अधिक है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Mali-G615 MC6 GPU मौजूद है। फोन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता को बढ़ाने के लिए इसमें APU 780 AI प्रोसेसर भी लगाया गया है।
OPPO Reno 13 Pro की डिस्प्ले
ओपो रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन में 1272 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह 4 साइड micro-curved ओएलईडी स्क्रीन है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। रेनो 13 प्रो की डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 3840Hz PWM डिमिंग, 1200nits ब्राइटनेस प्राप्त होती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मौजूद है तथा इसे कोर्निंग Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
OPPO Reno 13 Pro की बैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन में 5,800mAh बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 5 साल की ड्यूबेलिटी के साथ आती है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Reno 13 Pro में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान इस फोन को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगा तथा PC mark battery स्कोर 14 घंटे व 3 मिनट का आया।
OPPO Reno 13 Pro के फीचर्स
यह ओपो मोबाइल AI HyperBoost टेक्नोलॉजी से लैस है जो कंपनी के दावेनुसार लगातार 8 घंटे तक बिना रूकावट स्मूथ और लैगफ्री गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।
इस फोन में X1 network चिप लगाई है जो AI LinkBoost के साथ मिलकर वीक सिग्नल वाले एरिया में भी मोबाइल नेटवर्क को मजबूत बनाती है।
रेनो 13 प्रो 5जी फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लाया गया है। कंपनी के दावेनुसार यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।











