सिर्फ 5,499 रुपये में मिल रहे हैं TV, फिर मत कहना बताया नहीं

Join Us icon

TV Under 6,000: Amazon पर चल रही Great Freedom Festival Sale के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इस सेल के दौरान एक नया टीवी लेने की सोच रहे हैं को आपको जानकार खुशी होगी कि आप सिर्फ 5,499 रुपये में नए टेलिविजन को खरीद सकते हैं। दरअसल, Westinghouse TV मॉडल्स पर इस सेल के दौरान 60 फीसद तक के डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए आगे आपको Westinghouse के टीवी पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

सेल की लास्ट डेट

इस सेल की लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2022 है तो उससे पहले आप सस्ते में टीवी खरीद सकते हैं। इसके अलावा Westinghouse के 32-inch Pi series, 24-inch Non-Smart LED TV और 4 Smart Android TV models – 32-inch HD Ready, 40-inch FHD, 43-inch FHD और 55-inch UHD और 32 HD, 43 UHD, और 50 inch UHD models पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

tv

इन टीवी पर है सेल

24 इंच (WH24PL01) टीवी मॉडल केवल 5,499 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। यह 20W स्पीकर आउटपुट, 2 स्पीकर, ऑडियो इक्वलाइज़र और स्वचालित वॉल्यूम स्तर ऑडियो सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा इसमें HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल डिसप्ले है।

32 इंच (WH32PL09) टीवी मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है और यह एलईडी स्क्रीन, एचडी रिजोल्यूशन और 2 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। मॉडल में 20W के ध्वनि आउटपुट के साथ 2 स्पीकर हैं। इसके अलावा इसमें 350 निट्स की चमक है।

वहीं, 32 इंच (WH32SP12) HD रेडी और 40-इंच (WH40SP50) FHD स्मार्ट एंडरॉयड टीवी की कीमत 8,999 रुपये और 13,999 रुपये है। दोनों डिवाइस एंडरॉयड 9 पर कार्य करते हैं। इसके अलावा इसमें एक अल्ट्रा-थिन बेजल है और यह 24W स्पीकर आउटपुट, एचडीआर, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 400 निट्स ब्राइटनेस, 2 स्पीकर्स, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम है।

westinghouse 50 inch 4k tv led smart tv review hindi tv under rs 30000

ब्रांड 43-इंच FHD टीवी (WH43SP99) में 30W स्पीकर आउटपुट के साथ आता है, जिसमें अल्ट्रा-थिन बेजल है और इसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह मॉडल एंडरॉयड 9 पर कार्य करता है जिसमें हाई डायनेमिक रेंज, 500 निट्स ब्राइटनेस, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम है।

वहीं, 43-इंच (WH43UD10) UHD/4K मॉडल की कीमत 18,999/- रुपये है, 50-इंच (WH50UD82) UHD/4K टीवी जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। साथ ही दोनों टीवी 2 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, 3 एचडीएमआई पोर्ट को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें 2 यूएसबी पोर्ट, जो बाजार में हाई-एंड टीवी के बराबर है। ये मॉडल एचडीआर10 और क्रोमकास्ट के साथ आते हैं।

UHD 55-इंच (WH55UD45) मॉडल को 28,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस टीवी में Android 9 के साथ अल्ट्रा-थिन बेजल है। डिवाइस 40W स्पीकर आउटपुट, HDR10, 2GB RAM, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। वहीं, टीवी में 8GB रोम और 2 स्पीकर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here