5,999 रुपये में नया Redmi A5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इस कंपनी की सिम डालने पर मिलेगा 50GB Data Free

Join Us icon

सस्ता स्मार्टफोन चलाना चाहते हैं तो रेडमी ने भारत में नया Airtel Exclusive Redmi A5 पेश किया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह ‘एक्सक्लूसिव एयरटेल एडिशन’ है जिसे रेडमी और एयरटेल की साझेदारी के तहत लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन का रेट 5,999 है जो कई तहत के टेलीकॉम बेनिफिट्स भी लेकर आता है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में सिर्फ एयरटेल की सिम लगाई जा सकेगी और इसके बदले में कंपनी रिचार्ज पर ​छूट और मुफ्त इंटरनेट डाटा भी देगी।

Redmi A5 Airtel एडिशन स्मार्टफोन में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात पहले करें तो इस फोन में एयरटेल नंबर चलाने वाले लोगों को कंपनी द्वारा 7.5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। स्कीम के तहत यूजर्स को अधिकतम 750 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं इस फोन में एयरटेल सिम लगाने वाले ग्राहकों को 50जीबी डाटा प्राप्त हो होगा और यह पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। यह 5999 रुपये वाला सस्ता रेडमी फोन Jaisalmer Gold, Just Black और Pondicherry Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

रेडमी ए5 एयरटेल एडिशन खरीदने के बाद इसमें Airtel prepaid SIM ही लगानी होगी। मोबाइल में एयरटेल नंबर का इस्तेमाल लगातार 18 महीने तक करना अनिवार्य है और उसके बाद ग्राहक Jio, BSNL या किसी और कंपनी का नंबर भी लगा सकेंगे। यह शर्त यह भी है कि इन 18 महीनों के दौरान एयरटेल ग्राहक को सिम एक्टिवेट रखने के लिए कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज हर महीने कराना होगा।

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल 3GB RAM पर लाया गया है जिसके साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन यूनिसोक टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर मोबाइल सीपीयू है जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

यह सस्ता स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है। Android Go Edition होने के चलते इस मोबाइल में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है। ये मोबाइल एप्लीकेशन फोन में कम स्टोरेज घेरती हैं और कम बैटरी कन्ज्यूम करती है। हल्की रैम पर भी यह फोन स्मूथ काम कर सकता है तथा इसमें इंटरनेट भी कम खर्च होता है।

रेडमी ए5 में 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 600nits ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो आउटपुट प्रदान करती है। यह मोबाइल Low Blue Light सर्टिफाइड है जो आंखों को नुकसान से बचाता है। रेट के हिसाब से हाई रिफ्रेश रेट मिलना वाकई में यूजर्स को पसंद आ सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi A5 स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,200mAh बैटरी के साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया गया है।

Redmi A5 Airtel Exclusive स्मार्टफोन उन लोगों के काम आएगा जो बार बार अपना मोबाइल ऑपरेटर नहीं बदलते हैं। उदाहरण के तौर पर घर के बड़े बुजुर्गों को अगर कोई स्मार्टफोन देना है तो यह रेडमी ए5 इसके लिए बेस्ट में से एक विकल्प साबित हो सकता है। ऐसे मोबाइल यूजर फोन का अधिकतर इस्तेमाल वीडियो – रील देखने, व्हाट्सऐप चलाने या कॉलिंग के लिए ही करते हैं। और इन कस्टमर्स को यह सस्ता स्मार्टफोन दिया जा सकता है जो लंबा बैटरी बैकअप भी दे सकेगा।

इस रेंज में यानी 5,999 रुपये में Lava Bold N1 स्मार्टफोन को भी खरीदा जा सकता है। यह मेड इन इंडिया मोबाइल फोन है और सबसे बड़ी बात कि स्मार्टफोन में किसी भी कंपनी की सिम लगाई जा सकती है। स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इसमें 4GB RAM + 64GB Storage दी गई है। यह मोबाइल 6.75-इंच की HD+ स्क्रीन, 13MP AI डुअल रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 10W 5,000mAh बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi A5 Price
Rs. 6,499
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here