
पोको एक्स7 सीरीज 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च हो रही है। इसके तहत कंपनी दो नए मोबाइल फोन POCO X7 5G और POCO X7 Pro भारत में लॉन्च करेगी। ये दोनों ही मिडबजट स्मार्टफोन होंगे जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करेंगे। पोको एक्स8 प्रो जहां चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 का रिब्रांडिड वर्जन बताया जा रहा है वहीं लॉन्च से पहले पोको एक्स7 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई है।
POCO X7 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- MediaTek Dimensity 7300 Ultra
- 6.67″ 3D Curved AMOLED Screen
- 50MP OIS Back Camera
- 20MP Selfie Camera
- 5,110mAh Battery
- 45W Turbo Charging
परफॉर्मेंस
सबसे पहले फोन की प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो सामने आई जानकारी के अनुसार पोको एक्स7 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जाएगा जो Xiaomi Hyper OS के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। यह 4नैनोमीटर आर्क्टिेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
डिसप्ले
POCO X7 5G फोन में CrystalRes 3D Curved स्क्रीन दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार यह मोबाइल 2712 × 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2560Hz टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होगी। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस हो सकता है जिसपर Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन मिल सकती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स7 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल वाला मेन सेंसर दिया जा सकता है जो OIS तकनीक पर काम करेगा। इसके साथ ही रियर कैमरा मॉड्यूल में 8 मेगापिक्सल Ultra Wide एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल Macro सेंसर भी देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए POCO X7 5G फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लेंस दिया जा सकता है।
बैटरी
इन दिनों लगभग सभी स्मार्टफोंस में बड़ी बैटरी दी जा रही है और अपकमिंग POCO X7 में भी ऐसी ही देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो यह पोको 5जी फोन 5,110एमएएच बैटरी के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट टर्बो फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
पोको एक्स7 5जी फोन की ये सभी स्पेसिफिकेशन्स टिपस्टर सुधांशू द्वारा शेयर की गई है। यह मोबाइल 9 जनवरी को लॉन्च होगा और इसी दिन फोन की कीमत सहित इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठाया जाएगा। जब तक यह पोको 5जी फोन ऑफिशियली लॉन्च नहीं हो जाता, तब तक उपरोक्त स्पेसिफिकेशन्स को लीक ही माना जाएगा।












