10 हजार से कम ब्रांडेड 5जी फोन हुआ इंडिया में लॉन्च, मिलेगा 50MP AI Camera और 5,000mAh बैटरी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/lava-blaze-dragon-1.jpg

इंडियन मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन LAVA Blaze Dragon लॉन्च किया है। यह उन लोगों के लिए लाया गया है जो सस्ता 5जी फोन चलाना चाहते हैं। चीनी मोबाइल ब्रांड को नापसंद करने वाले ग्राहकों को लिए लावा ब्लेज़ ड्रैगन बढिया ऑप्शन बनकर आया है जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये से शुरू होती है। Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM की ताकत वाले इस लावा 5जी फोन की पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

LAVA Blaze Dragon प्राइस

लावा ब्लेज़ ड्रैगन 10 हजार से कम का 5जी फोन है जिसे इंडिया में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। शुरुआती सेल में कंपनी इसपर 1 हजार का बैंक ऑफर दे रही है जिसके साथ मोबाइल को 8,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। यह लावा मोबाइल 1 अगस्त से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसे Golden Mist और Midnight Mist कलर में खरीदा जा सकेगा।

LAVA Blaze Dragon स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

लावा ब्लेज़ ड्रैगन 5जी फोन को एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है। यह स्टॉक एंड्रॉयड फोन है जिसमें कोई भी एक्स्ट्रा ब्लोटवेयर या फालतू की ऐप्स नहीं लगाई गई है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 कोर शामिल है। लावा का कहना है कि इस सीपीयू के साथ उसका फोन 450K+ AnTuTu Score अचीव कर चुका है।

मेमोरी

LAVA Blaze Dragon 5G फोन को भारतीय बाजार में 4जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल की फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 8GB RAM (4जीबी+4जीबी) की ताकत प्रदान करती है। यह लावा का 5जी फोन 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। लावा ब्लेज़ ड्रैगन में यूजर्स को LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक मिलेगी।

डिस्प्ले

यह लावा 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनाया गया है जिसमें 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडीप्लस स्क्रीन दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली डिस्पले है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 450+ निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फ्लेट सर्फेस वाली इस स्क्रीन पर कंपनी ने 2.5D ग्लास की लेयर चढ़ाई है जो इसे मजबूती भी प्रदान करती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए लावा का 5जी मोबाइल ब्लेज़ ड्रैगन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ सेकेंडरी एआई लेंस मिलता है। इस फोन के कैमरा में AR Sticker और Google Lens के साथ ही एडवांस AI Mode भी दिए गए हैं।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस सस्ते लावा 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। आज-कल बड़ी बैटरी वाले फोन लॉन्च हो रहे हैं, ऐसे में यह बैटरी कुछ कम लग सकती है। वहीं मोबाइल को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स

सिक्योरिटी के लिए लावा ब्लेज़ ड्रैगन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसके साथ फेन आनलॉकिंग फीचर भी मिलता है। कंपनी ने स्पीकर्स के साथ ही इस मोबाइल में 3.5एमएम हेडफोन जैक भी लगाया है।

सस्ते 5जी फोन का फायदा

10 हजार से कम का 5जी फोन उन लोगों के बेहद काम आता है जो मोबाइल में रील्स चलाने या वीडियो देखने के लिए इंटरनेट का तो खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फोन में गेम खेलने जैसे टॉस्क नहीं करते हैं। LAVA Blaze Dragon भी ऐसे मोबाइल यूजर्स के लिए बना है। इस फोन में लगभग सभी मेजर 5G Bands लगाए गए हैं जो Jio, Airtel और Vi सभी नेटवर्क पर फास्ट इंटरनेट चलाते हैं।

फोन में लगी बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखने में मजा आएगा। वहीं 120Hz refresh rate इसमें रील्स और शार्ट्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर कर देगी। Stock Android भी इस मोबाइल की बड़ी खूबी है। इसके चलते ग्राहकों को स्मार्टफोन में अनचाही ऐप्स नहीं मिलेगी और फोन स्मूथ चलेगा। घर के बड़े लोगों के लिए और मोबाइल का सीमित इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह सस्ता 5जी फोन कम का है।

Lava Blaze Dragon Price
Rs. 9,998
Go To Store
See All Prices
See Full Specs