realme का सस्ता 5G फोन P3 Lite लॉन्च, सिर्फ 9499 रुपये में मिलेगी 6000mAh बैटरी और 32MP कैमरा

रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी ‘पी3’ सीरीज का विस्तार करते हुए पांचवा स्मार्टफोन मॉडल भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। realme P3, P3x, P3 Pro G और P3 Ultra 5G के बाद realme P3 Lite 5G फोन इंडिया में लॉन्च हुआ है। यह लो बजट 5जी स्मार्टफोन है जिसकी कीमत सिर्फ 10,499 रुपये से शुरू होती है। इस रेट में 4GB RAM + 128GB Storage मिलेगी। इसी तरह 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
realme P3 Lite 5G फोन की सेल इंडियन मार्केट में 22 सितंबर से शुरू होगी जिसे कंपनी वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर से खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके साथ यह सस्ता 5जी फोन सिर्फ 9,499 रुपये में परचेज किया जा सकेगा। यह मोबाइल Purple Blossom, Midnight Lily और Lily White कलर में बिकेगा। रियलमी पी3 लाइट 5जी फोन एंड्रॉयड 15 पर आया है जो realme UI 6.0 के साथ मिलकर काम करता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस रियलमी 5जी फोन को Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतबल है कि डाइमेंसिटी 6300 एक साल पुराना प्रोसेसर है जो रियलमी फैंस को कुछ निराश कर सकता है। 9,299 रुपये में itel Zeno 5G और 9,999 रुपये वाले iQOO Z10 Lite 5G फोन भी यह चिपसेट मिल जाएगा।
रियलमी पी3 लाइट 5जी फोन 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की HD+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 625nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन साइज और हाई रिफ्रेश रेट जहां डिस्प्ले को बेहतर बनाती है वहीं निट्स ब्राइटनेस का लो लेवर आउटडोर इस्तेमाल के दौरान यूजर्स को निराश कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस नए realme 5G फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर लगाया गया है। यह स्मार्टफोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है जो इसकी बॉडी को मजबूती प्रदान करती है। वहीं डिवाइस को पानी व धूल से बचाने के लिए इसे IP64 रेटिंग भी दी गई है।
realme P3 Lite 5G फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगाई गई 6,000mAh Battery है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इसफोन पर लगातार 14 घंटे तक YoutTube को चलाया जा सकता है। वहीं यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आती है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है और इसके साथ 5W Reverse चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
अगर आपको बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की जरूरत है और बजट भी कम है जो रियलमी पी3 लाइट के खरीदा जा सकता है। 6,500एमएएच बैटरी के साथ 45वॉट चार्जिंग इसे बजट के बेस्ट पावर बैकअप वाले स्मार्टफोंस में शामिल करती है। लेकिन अगर आप फास्ट प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो यह मोबाइल आपका लंबा साथ देने में चूक सकता है।
वहीं दूसरी ओर इसी प्राइस सेगमेंट में OPPO K13x 5G फोन 6000mAh बैटरी और iQOO Z10x 5G मोबाइल 6,500mAh बैटरी प्रदान करता है। ओपो मोबाइल में जहां realme P3 Lite वाला ही डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है वहीं आइकू मोबाइल कुछ एडवांस और फास्ट डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर सपोर्ट करता है। इन दोनों का रेट क्रमश: 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है।