10 हजार से कम का Samsung 5G फोन Galaxy M06 हुआ इंडिया में लॉन्च, देखें फीचर्स और रेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/galaxy-m06-5g.jpg

सैमसंग ने आज इंडिया में Samsung Galaxy M06 5G और Samsung Galaxy M16 5G फोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। गैलेक्सी एम16 की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है तथा सस्ते 5जी मोबाइल गैलेक्सी एम06 5जी प्राइस, सेल डिटेल, फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है।

Samsung Galaxy M06 5G प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 4जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है तथा 6जीबी रैम वेरिंएट का रेट 11,999 रुपये। कंपनी इस 5जी मोबाइल पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इन वेरिएंट्स को क्रमश: 9,499 रुपये और 10,999 रुपये में परचेज किया जा सकेगा। Galaxy M06 5G की सेल 7 मार्च से शुरू होगी जो Sage Green और Blazing Black कलर में बिकेगा।

Samsung Galaxy M06 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी मोबाइल 6.74-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जिसपर 800निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

परफॉर्मेंस : Samsung Galaxy M06 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 4 जेनरेशन की ओएस अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपग्रेड के साथ आया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी : सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी फोन भारतीय बाजार में 4GB और 6GB RAM के साथ लाया गया है। इसमें एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम तथा 6जीबी फिजिकल रैम में 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इन्हें क्रमश: 8GB और 12GB RAM की ताकत देगी। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह सस्ता सैमसंग 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : Samsung Galaxy M06 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस सस्ते 5जी सैमसंग फोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

खास फीचर्स : सैमसंग गैलेक्सी एम06 स्मार्टफोन में 12 5G Bands मिलते हैं तो मोबाइल में बढिया 5जी नेटवर्क और फास्ट इंटरनेट स्पीड देंगे। इसमें Quick Share और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Samsung Galaxy M06 5G Price
Rs. 9,999
Go To Store
Rs. 11,499
Go To Store
See All Prices
See Full Specs