10,499 रुपये में लॉन्च हुआ 6,000mAh बैटरी वाला 5G मोबाइल realme Narzo 80 Lite

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/06/realme-narzo-80-lite-5g-price.jpg
Highlights

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया ‘नारज़ो फोन’ पेश किया है। कंपनी की ओर से realme Narzo 80 Lite 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया है जिसमें तगड़ी 6000mAh battery, 32MP AI Camera और MediaTek Dimensity 6300 की ताकत मिलती है। सस्ते 5जी फोन रियलमी नारज़ो 80 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme Narzo 80 Lite 5G प्राइस

रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी फोन इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 4जीबी रैम मॉडल का रेट 10,499 रुपये है और 6जीबी रैम मॉडल 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट्स 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इस मोबाइल की ब्रिकी 23 जून से शुरू होगी और इसे Crystal PurpleOnyx Black कलर में परचेज किया जा सकेगा।

शुरुआती सेल में कंपनी Narzo 80 Lite पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी देगी जिसके चलते यह 5जी फोन अंडर 10,000 रुपये की लिस्ट में शुमार हो जाएगा। छूट के साथ नारज़ो 80 सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में सेल के​ लिए उपलब्ध होगा। यह मोबाइल कंपनी वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी बिकेगा।

realme Narzo 80 lite 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी फोन को 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 625निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

परफॉर्मेंस

realme Narzo 80 lite 5G फोन को एंड्रॉयड 15 आधारित वनयूआई 6 पर लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस सस्ते 5जी मोबाइल फोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G57 MC2 GPU मौजूद है।

मेमोरी

रियलमी ने अपने नए 5जी फोन को भारतीय बाजार में 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 12जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 18GB RAM की ताकत देता है। फोन के दोनों रैम वेरिएंट 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Narzo 80 lite 5G डुअल ​रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 और 76° एफओवी वाला 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5जी स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह 46.6 घंटे तक का कॉलिंग टाइम दे सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 15वॉट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

realme Narzo 80 lite 5G फीचर्स

ये सस्ते 5जी फोन हैं विकल्प

स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
Infinix Note 50x 5G 11,499 रुपये
iQOO Z9x 5G 11,999 रुपये
Samsung Galaxy M15 Prime 11,999 रुपये