12,000 रुपये से कम में 5जी फोन! मिलेगी तगड़ी 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Vivo साल 2025 की शुरुआत में ही अपने फैंस को तोहफा देते हुए 5जी मोबाइल वीवो टी3एक्स की कीमत में कटौती की थी तथा फोन का दाम 1,000 रुपये कम कर दिया था। वहीं अब एक महीने के भीतर ही इस स्मार्टफोन पर एक और ऑफर जारी कर दिया गया है जिससे यह Vivo 5G Phone और भी सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। शॉपिंग फ्लिपकार्ट ने टीज़ किया है कि ऑफर के तहत Vivo T3x 5G फोन 10,999 रुपये में मिल सकता है।
Vivo T3x 5G पर ऑफर
- वीवो टी3एक्स 5जी फोन इंडियन मार्केट में 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जो 4GB+128GB का रेट था।
- बीते दिनों ही फोन पर 1 हजार रुपये का प्राइस कट आया है जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 12,499 रुपये हो गई है।
- अब कंपनी वेबसाइट तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर यह Vivo T3x 5G फोन 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
- छूट के साथ इस वीवो 5जी मोबाइल को सिर्फ 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- यह छूट बैंक ऑफर के तहत दी जा रही है जिसका फायदा Axis, SBI, HDFC व ICICI बैंक ग्राहकों को मिलेगा।
- गौरतलब है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को यह फोन ₹10,999 के इफेक्टिव प्राइस पर पाने का मौका भी दे रही है।
- यह वीवो 5जी फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में खरीदा जा सकता है।
सस्ता 5जी फोन Vivo T3x परचेज करने के लिए तथा ऑफर की फुल डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक कर Filpkart तथा यहां क्लिक कर Vivo E-Store ओपन किया जा सकता है।
Vivo T3x 5G स्पेसिफिकेशन्स
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- 6,000mAh Battery
- 44W Flash Charge
- 6.72″ FHD+ 120Hz Screen
- 50MP Back Camera
- 8MP Front Camera
प्रोसेसर
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इस मोबाइल चिपसेट का निर्माण 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। 91मोबाइल्स द्वारा की गई टेस्टिंग में यह वीवो 5जी फोन 5,49,494 AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है।
मेमोरी
वीवो टी3एक्स 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस फोन को 4GB RAM, 6GB RAM तथा 8GB RAM पर लॉन्च किया गया है तथा ये तीनों ही मॉडल 128GB Storage सपोर्ट करते हैं। इस फोन में 8GB Extended RAM टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की पावर देती है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage सपोर्ट करता है। वहीं इसमें भी 1TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3एक्स 5जी फोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो नए टी3 लाइट जैसा ही है। इसमें भी एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं मोबाइल के फ्रंट पैनल पर एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। इस फोन में 4के क्वालिटी पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
बैटरी
वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन में पावरफुल 6,000एमएएच बैटरी मिलती है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 23 घंटे, 33 मिनट का तगड़ा PC mark battery बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुका है। यह मोबाइल फोन 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। टेस्टिंग में फोन बैटरी को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत होने में 60 मिनट का समय लगा।
डिस्प्ले
Vivo T3x 5G फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन LCD पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 1000निट्स पिक ब्राइटनेस और 393PPI सपोर्ट करती है।
Vivo T3x 5G खरीदें या नहीं
वीवो टी3एक्स 5जी फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी है जो इस बजट के चुनिंदा मोबाइल्स में ही मिलती है। वहीं फोन का 50 मेगापिक्सल कैमरा भी इसे Best Phone Under 12000 की श्रेणी में डालता है। ऐसे में इस प्राइस पर वीवो टी3एक्स 5जी फोन को बेहतर डील कहा जा सकता है।
Vivo T3x 5G के साथ ही इसी ब्रांड के Vivo T3 Lite 5G फोन सहित इस प्राइस सेगमेंट में मौजूद Redmi 14C 5G, Tecno Spark 30C, Realme C65 5G, Moto G45 5G, Infinix Hot 50 5G और POCO C75 भी कंसीडर कर सकते हैं। ये सभी फोन इस बजट में बेस्ट 5जी फोंस (Best 5G Phone Under 12000) में से एक हैं।
See All Competitors