15000 रुपये से कम का 5G फोन ला रही है Samsung! Android 21 तक की अपडेट के साथ होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/galaxy-a17-5g-launch.jpg

Samsung कंपनी साल की अंतिम तिमाही में मोबाइल्स की बरसात करने वाली है। कई नए स्मार्टफोन पाइपलाइन में है जो आने वाले महीनों में बाजार में उतारे जाएंगे। इन्हीं में एक 15 हजार से कम का 5जी फोन Samsung Galaxy F17 होगा जो जल्द ही अनाउंस होने वाला है। सैमसंग की घोषणा से पहले ही इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत इंटरनेट पर वायरल हो गई है जिसमें फोन के मेमोरी वेरिएंट्स और उनके प्राइस जानकारी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी फोन की जानकारी टिपस्टर ​अभिषेक यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है। यहां फोन को दो वेरिएंट्स में दिखाया गया है और उनका डीलर प्राइस बताया गया है। लीक के मुताबिक यह सैमसंग 5जी फोन 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा जिनकी कीमत क्रमश: 14,499 रुपये और 15,999 रुपये होगी। ये दोनों रैम वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे।

Samsung Galaxy F17 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Exynos 1330 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह एक साल पुराना मोबाइल चिपसेट है साल 2024 में लॉन्च हुए सैमसंग फोंस में भी दिया गया था। ऐसे में पुराने प्रोसेसर का दिया जाना मोबाइल यूजर्स को निराश कर सकता है।

सैमसंग की बड़ी खूबी है कि कंपनी अपने स्मार्टफोंस को लंबी एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट के साथ लेकर आती है। ऐसा ही हमें अपकमिंग 5G फोन Galaxy F17 में भी देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च होगा जिसके साथ 6 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड देखने को मिलेगी। यानी सैमसंग गैलेक्सी एफ17 अभी से ही Android 21 के लिए तैयार होकर आएगा।

लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी फोन 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। यह सुपर एमोलेड पैनल पर बनी बताई जा रही है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है। फोन की स्क्रीन और कैमरा दोनों बजट के हिसाब से ऐवरेज ही कहे जाएंगे।

वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy F17 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इसे चार्ज करने के लिए मोबाइल में 25वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। आजकल 10 हजार से भी कम में जहां 6,000एमएएच बैटरी वाले फोन मिल जाते हैं, ऐसे में 15 हजार रुपये की रेंज में सिर्फ 5,000एमएएच मिलना सैमसंग फैंस को निराश कर सकता है।

सैमसंग ने अभी अपने इस नए स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि अगले महीने सितंबर में Galaxy F17 5G पर से पर्दा उठा दिया जाएगा। अगर आप 15 हजार रुपये तक की रेंज में कोई बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो गैलेक्सी एफ17 का इंतजार न करते हुए 7,000एमएएच बैटरी वाले Redmi 15 और POCO M7 Plus स्मार्टफोन को चुना जा सकता है।

इसी तरह 6,500एमएएच बैटरी वाले iQOO Z10x और Vivo T4x सहित 6,000एमएएच बैटरी वाला OPPO K13x 5G फोन भी 15 हजार तक की रेंज में बेस्ट ऑप्शन्स हैं।