20 हजार से कम हुआ इस 5जी फोन का रेट, मिलेगी 8GB RAM, 50MP कैमरा और 80W चार्जिंग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/08/realme-13-plus-5g.jpg

realme 13 5G फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी खबर हमने कल ही छापी है और आप यहां क्लिक कर डिटेल्स पढ़ सकते हैं। वहीं आज हमने ढूंढ निकाला है कि इसी सीरीज का realme 13+ 5G फोन भी 1899 रुपये तक की छूट के बिक रहा है। मजे की बात है कि यह 8GB RAM वाला 5G Phone डिस्काउंट पर खरीदने के लिए किसी बैंक क्रेडिट कार्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

realme 13+ 5G प्राइस और ऑफर

realme 13+ 5G वास्तविक प्राइस सेलिंग प्राइस डिस्काउंट
8GB RAM + 128GB Memory ₹20,999 ₹19,100 ₹1,899
8GB RAM + 256GB Memory ₹22,999 ₹21,390 ₹1,609

8जीबी रैम वाले 5जी फोन realme 13 Plus पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स जानने तथा इस फोन को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। 91मोबाइल्स अपने पाठकों को सूचित करना चाहता है कि शॉपिंग साइट अमेजन की ओर से कभी भी ​इस ऑफर में बदलाव किया जा सकता है तथा डिस्काउंट प्राइस ज्यादा या कम भी हो सकता है।

realme 13+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Realme 13 Plus 5G फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान यह मोबाइल 10 घंट व 37 मिनट का PC mark battery स्कोर अचीव कर चुका है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 80वॉट अल्ट्रा चार्ज तकनीक से लैस किया गया है। जिसने हमारे टेस्ट में मोबाइल को सिर्फ 31 मिनट में ही 20% से 100% फुल चार्ज करने दिखा दिया।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 13+ 5जी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी 600 सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।

स्क्रीन

रियलमी 13प्लस 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 2000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही Rainwater Smart Touch फीचर भी मिलता है। यह फोन IP65 सर्टिफाइड है।

प्रोसेसर

Realme 13+ 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जिसमें 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले चार कोर्टेक्स-ए78 कोर तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले चार कोर्टेक्स-ए55 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी615 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में 9 5G Bands मिलते हैं।

Realme 13 Plus 5G Price
Rs. 16,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs