6,300mAh Battery और 6GB RAM के साथ 8 हजार से कम का फोन realme C71 इंडिया में लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • यह 8 हजार से कम का मोबाइल फोन है।
  • इसमें Reverse Charging टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
  • 6GB RAM 700 रुपये की छूट के साथ ₹7,999 में मिलेगी।

realme ने आज अपने फैंस को तोहफा देते हुए 8 हजार से कम का मोबाइल फोन इंडिया में लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से रियलमी सी71 भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसकी कीमत सिर्फ 7,699 रुपये से शुरू होती है। यह बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है जिसमें 6,300mAh Battery दी गई है। यह रियलमी का सस्ता फोन आज से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है और कंपनी ऑफर के साथ 6GB RAM वाला 4G फोन 8,000 से कम में बेच रही है। रियलमी सी71 प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme C71 प्राइस

  • 4GB RAM + 64GB Storage – ₹7,699
  • 6GB RAM + 128GB Storage – ₹8,699

रियलमी सी71 इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 7,699 रुपये से शुरू होती है जिसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मेमोरी मिलेगी। वहीं मोबाइल का 6जीबी रैम वेरिएंट 8,699 रुपये में लॉन्च हुआ है जिसमें 128जीबी स्टोरेज लगाई गई है। फोन का 4जीबी मॉडल जहां ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बिकेगा वहीं 6जीबी को सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंपनी वेबसाइट व फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जाएगा। इसपर कंपनी 700 रुपये का बैंक ऑफर भी देगी जिसके बाद इफेक्टिव प्राइस 7,999 रुपये पड़ेगा।

realme C71 स्पेसिफिकेशन्स

  • UNISOC T7250 CPU
  • 15W 6,300mAh Battery
  • 13MP Dual Rear Camera
  • 5MP Front Camera
  • 6.75″ HD+ Display

परफॉर्मेंस

realme C71 स्मार्टफोन एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो realme UI के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर और 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A75 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन Mali-G57 GPU सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो PDAF autofocus तकनीक से लैस है। इसका साथ देने के लिए Omnivision OV13B सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 76.6° एफओवी वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

सी71 रियलमी का बड़ी बैटरी वाला फोन है। यह सस्ता मोबाइल फोन तगड़ी 6,300एमएएच बैटरी से लैस होकर आया है जो कंपनी के दावेनुसार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 20 घंटे से भी अधिक समय तक लगातार यूट्यूब स्ट्रीमिंग का बैकअप दे सकती है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक और 6W Reverse Charging टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

स्क्रीन

realme C71 स्मार्टफोन को 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल ​वाली स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 725निट्स ब्राइटनेस और 16.7मिलियन कलर्स सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर ArmorShell ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।

फीचर्स

इस स्मार्टफोन 300% Ultra Volume वाले स्पीकर्स लगे हैं जो बेहद दमदार म्यूजिक साउंड देते हैं। मोबाइल के बैक पैनल पर Pulse Light लगाई गई है जिसमें 9 रंग और 5 कस्टमाइजेबल ग्लो मोड यूज़ किए जा सकते हैं। यह नोटिफिकेशन्स के हिसाब से चमकेगी। वहीं फोन कैमरा के साथ AI Eraser, AI Clear Face और Dual-view video जैसे काम के मोड भी मिल जाते हैं।

Realme C71 Price
Rs. 6,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here