
5G Samsung Phone Galaxy A35 मार्च महीने में लॉन्च हुआ था जो 30,999 रुपये की कीमत पर 8GB RAM, Exynos 1380 प्रोसेसर और 5,000mAh Battery लेकर आया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस मोबाइल का नेक्स्ट वर्ज़न Galaxy A36 बना रही है जो जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा। ताजा लीक में सैमसंग गैलेक्सी ए36 की कैमरा डिटेल्स भी सामने आ गई है।
Samsung Galaxy A36 का कैमरा
यह सैमसंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा पर लॉन्च होगा। सामने आए लीक के अनुसार मोबाइल में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जो OIS तकनीक से लैस हो सकता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 8MP ultra-wide एंगल लेंस और 5MP macro सेंसर भी दिया जा सकता है। लीक की मानें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 12MP Front Camera सपोर्ट करेगा।

यहां गैलेक्सी ए35 के कैमरा डिपार्टमेंट पर नज़र डालें तो इस मोबाइल में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया था जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है। वहीं इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।
आप देख सकते हैं कि अपकमिंग गैलेक्सी ए36 का कैमरा डिपार्टमेंट मौजूदा गैलेक्सी ए35 के समान ही है, बल्कि नए वाले का 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा पुराने वाले के 13 मेगापिक्सल से कम ही है। लेकिन लीक की मानें तो Samsung अपने नए फोन में एडवांस लेंस का इस्तेमाल करेगी जो बेहतरीन फोटोग्राफी में मदद करेंगे।
Samsung Galaxy A35 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन में 8GB RAM दी गई है जो दो स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 30,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा 256GB वेरिएंट 33,999 रुपये में बिक रहा है। यह सैमसंग फोन Awesome Ice Blue, Awesome Navy और Awesome Lilac जैसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन Super AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले पर 1000nits ब्राइटनेस मिलती है जो धूप में भी फोन का इस्तेमाल आसान बनाती है
प्रोसेसर
Galaxy A35 5G को 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने सैमसंग के ही Exynos 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं गेम खेलने के दौरान बेहतरीन ग्राफिक्स प्राप्त हो, इसके लिए फोन में Mali-G68 MP5 GPU दिया गया है।
मैमोरी
सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन को 8GB RAM मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 128GB तथा 256GB Storage के दो विकल्प मिलते हैं। वहीं अधिक स्टोरेज की चाह रखने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए Galaxy A35 5G में 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Galaxy A35 5G फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया है जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। वहीं यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी इस फोन पर 4 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड तथा 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट साथ में दे रही है। यानी यह फोन एंड्रॉयड 18 पर अपडेट हो जाएगा।
बैटरी
गैलेक्सी ए35 5जी फोन 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए बाद इस फोन में 23 घंटे का इंटरनेट यूज या 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम या फिर 83 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाईम मिल सकता है।
अन्य फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए35 में 12 5G Bands मिलते हैं जो Jio और Airtel पर बढिया 5जी स्पीड देते हैं। Bluetooth v5.3 और 5GHz Wi-Fi के साथ ही इसमें NFC सपोर्ट भी मौजूद है। यह सैमसंग मोबाइल Smart Switch और Samsung Knox Vault जैसे एडवांस सैमसंग फीचर्स से भी लैस किया गया है।











