6 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा POCO X5 Pro! लीक में सामने आ गई फोन की कीमत भी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/03/POCO-X4-Pro-5G-Launch-Price.jpg
Highlights

POCO X5 और POCO X5 Pro ​5G बेहद जल्द इंडिया में दस्तक देने वाले हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक अपने मोबाइल फोंस की लॉन्च डिटेल्स की जानकारी नहीं दी है कि लेकिन सीरीज़ के प्रो वर्ज़न को लेकर खबर सामने आई है कि यह स्मार्टफोन 6 फरवरी को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। एक अन्य लीक में पोको एक्स5 प्रो 5जी के रैम व स्टोरेज वेरिएंट तथा उसके इंडिया प्राइस की डिटेल भी दी गई है। ये सारी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

POCO X5 Pro India Launch

पोको एक्स5 प्रो 6 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। यह डिटेल कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक नहीं दी गई है लेकिन बॉलीवुड मूवी पठान के शो के दौरान फोन का विज्ञापन चला था और उसमें फोन लॉन्च डिटेल बताई गई है। लिहाजा यह लॉन्च डेट पुख्ता मानी जा सकती है जिसे आज-कल में कंपनी भी अनाउंस कर देगी। 6 फरवरी की शाम 5 बजकर 30 मिनट POCO X5 Pro इंडिया में ऑफिशियल हो जाएगा।

POCO X5 Pro Price

फोन की कीमत की बात करें तो गैजेस्ट्स डाटा नाम के एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि पोको एक्स5 प्रो इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बेस मॉडल में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा। टिप्स्टर के मुताबिक POCO X5 Pro प्राइस 21,000 हजार की रेंज से शुरू होगा और बड़े वेरिएंट की कीमत 23,000 के करीब हो सकती है। यह भी पढ़ें : 9,999 में लॉन्च हुआ 50MP Camera और 7GB RAM की ताकत वाला फोन, Jio यूजर्स को मिलेगा 1 हजार रुपये सस्ता

POCO X5 Pro specifications

पोको एक्स5 प्रो में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की लार्ज फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। पोको एक्स5 प्रो को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं बेस्ट गेमिंग के लिए इसमें 12 लेयर वाला कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।

POCO X5 Pro में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसमें 108MP Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। इस फोन में डुअल सिम फोन, आईआर ब्लास्टर, 3.5एमएम जैक और X-Axis Linear Motor जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।