6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले SAMSUNG के तगड़े स्मार्टफोन पर मिल रही बंपर छूट, जानें ऑफर

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को 6000mAh की बैटरी, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 4GB रैम के साथ आता है।

Join Us icon

SAMSUNG Galaxy F13 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से सस्ते में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 6000mAh की बैटरी, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया है। सैमसंग का यह फोन बजट सेगमेंट में पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस फोन के लिए HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको SAMSUNG Galaxy F13 स्मार्टफोन पर मिल रही डील और ऑफर्स के साथ-साथ इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से जानकारी दे रहे हैं।

SAMSUNG Galaxy F13 ऑफर्स

SAMSUNG Galaxy F13 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। सैमसंग के इस फोन पर ICICI बैंक और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद सैमसंग का यह दमदार स्मार्टफोन 10,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

samsung-galaxy-f13

सैमसंग का गैलेक्सी एफ सीरीज का यह फोन दो वेरिएंट में मौजूद है। इस फोन का 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4GB+128GB के साथ 12,999 रुपये की कीमत में आता है। यह ऑफर सैमसंग के दोनों वेरिएंट पर मौजूद है।

SAMSUNG Galaxy F13 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2408 × 1080 पिक्सल है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। सैमसंग के इस फोन में Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन और सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर और Mali G52 GPU दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 4GB की रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। 

Samsung Galaxy F13 will be launched in India soon

सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy F13 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें डुअल टोन LED फ्लैश दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। Galaxy F13 स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Wordle 409 Answer : क्या है आज का वर्डल, यहां मिलेगा हिंट और सही उत्तर

सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके साथ ही फोन में Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Galaxy F13 स्मार्टफोन तीन कलर – सनराइज कॉपर, वाटरफॉल ब्लू और साइटस्क्रीन ग्रीन में पेश किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here