सिर्फ 8,999 में लॉन्च हुआ पंच-होल डिस्प्ले, 6000mAh Battery और 7GB RAM की ताकत वाला सस्ता स्मार्टफोन

Join Us icon

Infinix Hot 20 5G फोन और Infinix Hot 20 Play फोन इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों ही इनफिनिक्स मोबाइल कम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारे गए हैं जिनमें इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले की कीमत 8,999 रुपये और इन​फिनिक्स हॉट 20 5जी फोन 11,999 रुपये है। Infinix Hot 20 5G की फुल डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें) तथा Infinix Hot 20 Play प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है।

Infinix Hot 20 Play Price

इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ एंट्री ली है। यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Infinix Hot 20 Play Price in India 8,999 रुपये है तथा इस सस्ते स्मार्टफोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Aurora Green, Fantasy Purple, Luna Blue और Racing Black कलर में खरीदा जा सकता है।

6000mah battery 7gb ram smartphone Infinix Hot 20 Play launched in india at 8999 price check full specifications details

Infinix Hot 20 Play Specifications

इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 720 X 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस ​डिस्प्ले में 450निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और आई केयर मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

6000mah battery 7gb ram smartphone Infinix Hot 20 Play launched in india at 8999 price check full specifications details

Infinix Hot 20 Play एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट पर रन करता है। इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 3जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी के साथ काम करती है। इस तकनीक के चलते जरूरत पड़ने पर यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 7जीबी रैम की ताकत पर काम करने की क्षमता रखता है।

6000mah battery 7gb ram smartphone Infinix Hot 20 Play launched in india at 8999 price check full specifications details

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 20 Play डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के​ लिए यह इनफिनिक्स मोबाइल 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here