10,499 रुपये में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला सस्ता realme 5G मोबाइल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/06/realme-c73-5g-price.jpg
Highlights

सस्ता 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी ने आज अपने फैंस के लिए ​नया मोबाइल पेश किया है। कंपनी की ओर से realme C73 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जिसे सिर्फ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल 10 हजार रुपये में 6000mAh Battery, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 12GB RAM (4जीबी+8जीबी) की ताकत देता है। इस लो बजट 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme C73 5G प्राइस

रियलमी सी73 5जी फोन 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसे मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिंएट को 11,499 रुपये में लाया गया है। शुरुआती दिनों में कंपनी इस सस्ते 5जी फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी देगी जिसके बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह लो बजट रियलमी मोबाइल Jade Green, Onyx Black और Crystal Purple कलर में बिकेगा।

realme C73 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

रियलमी सी73 5जी फोन 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एलसीडी स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 625निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस

रियलमी सी73 5जी फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी वनयूआई 6 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 6x 2GHz Cortex-A55 कोर + 2x 2.4GHz Cortex-A76 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali G57 MC2 GPU दिया गया है।

मेमोरी

यह रियलमी 5जी फोन 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। लेकिन कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 12जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत देने की क्षमता रखती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ​realme C73 5G डुअल ​रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रियलमी सी73 5जी स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए बाद नॉर्मल यूज़ में इस फोन में 46 घंटे तक की वीडियो कॉल की जा सकती है। वहीं फुल बैटरी में यूजर्स को तकरीबन 17 घंटे का इंस्टाग्राम, या 15 घंटे की यूट्यूब स्ट्रीमिंग, या फिर 13 घंटे का Candy Crush saga गेम टाइम मिल सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 15वॉट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

realme C73 5G फीचर्स

इन मोबाइल्स से मिलेगी चुनौती

स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
Acer Super Zx 9,999 रुपये
Redmi 14C 9,999 रुपये
Samsung Galaxy F06 9,999 रुपये