
Vivo ने भारत में Vovo T2 स्मार्टफोन के साथ Vivo T2x को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के प्रोससेर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इस फोन में 5G प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा गया है। यहां हम आपको वीवो के लेटेस्ट T2X स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo T2X 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- मीडियाटेक डायमनसिटी 6020 प्रोसेसर
- 6.58 इंच LCD FHD+ डिसप्ले
- 50MP प्राइमरी रियर कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- एंड्रॉयड 13 ओएस
डिस्प्ले : वीवो के इस फोन में 6.58-इंच का LCD FHD+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2408×1080 है। यह मल्टीटच सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए यू टाइप नॉच दिया गया है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज : लेटेस्ट Vivo T2X स्मार्टफोन को कंपनी ने मीडियाटेक का ओक्टा कोर Dimensity 6020 प्रोससर दिया गया है। यह प्रोसेसर 7NM प्रोसेस पर बना हुआ है जो 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है।
इस फोन को 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ तीन रैम – 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट दिया गया है। वीवो का कहना है कि यह फोन 27 ऐप्स सपोर्ट करता है।
कैमरा : इस स्मार्टफोन को कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसरहै। इसके साथ ही फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में सुपर नाइट मोड मिलता है, जो लो-लाइट में बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
बैटरी, चार्जिंग और कनेक्टिविटी : वीवो टी2 एक्स स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलती है। इसके साथ ही फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
अन्य फीचर्स : वीवो का यह फोन Android 13 पर आधारित Funtouch OS कस्टम स्किन पर रन करता है। कनेक्टिविटी की बात करें 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट दिया गया है।
Vivo T2X 5G कीमत
- वीवो का यह फोन तीन वेरिएंट में होगा लॉन्च
- 21 अप्रैल को होगी पहली सेल
Vivo T2x स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ 6GB रैम + 128GB स्टोरेज को 13,999 रुपये और तीसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज 15,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन मरीन ब्लू, अरोरा गोल्ड और गिलिमर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।










