
अगर आप नया और सस्ता 5जी फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें बड़ी बैटरी भी मिल जाए, तो वीवो ने इंडियन मार्केट में अपना लेटेस्ट मोबाइल उतार दिया है। कंपनी की ओर से Vivo Y31 5G फोन भारत में पेश कर दिया गया है जो सिर्फ 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह बड़ी बैटरी वाला मोबाइल है जिसमें तगड़ी 6,500mAh Battery लगाई गई है। वीवो वाई31 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले प्राइस की ही बात करें तो वीवो वाई31 5जी फोन इंडिया में दो मेमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM + 128GB Storage दी गई है जिसका रेट 14,999 रुपये है। वहीं बड़े वेरिएंट को 6GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च किया गया है जिसका प्राइस 16,499 रुपये है। यह सस्ता वीवो 5जी फोन Diamond Green और Rose Red कलर में खरीदा जा सकता है।
वीवो वाई31 बड़ी बैटरी वाला 5जी फोन है जिसे 6,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 44W वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। बताते चलें कि इससे पहले वाले Vivo Y29 5G फोन में 44वॉट चार्जिंग के साथ 5,500mAh बैटरी दी गई थी। यानी पावर बैकअप के लिए मामले में यूजर्स को बड़ी अपग्रेड मिलेगी।
Vivo Y31 5G फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर लाया गया है। यह 8-कोर मोबाइल सीपीयू 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि जुलाई महीने में इंडियन मोबाइल कंपनी LAVA ने इस चिपसेट पर Blaze Dragon 5G फोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है। यानी प्रोसेसर को देखने हुए वीवो वाई31 5जी फोन का रेट यूजर्स को थोड़ा महंगा लग सकता है।
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो 5जी फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। यानी फोटोग्राफी के मामले में यह ऐवरेज फोन ही कहा जाएगा।
वीवो वाई31 5जी फोन 1608 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.68-इंच की एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1000nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन डिस्प्ले Wet-Hand Touch टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते गीले हाथों से भी मोबाइल पर सही काम किया जा सकता है। कंपनी ने इसे IP68+IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड बॉडी पर पेश किया है जो फोन वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और मजबूत बनाता है।
वीवो वाई31 15 हजार से कम का 5जी फोन है। मजबूत बॉडी और बड़ी बैटरी इसकी बड़ी खूबियों में से एक है। वहीं मोबाइल की अन्य स्पेसिफिकेशन्स को औसत ही कहा जाएगा। इस वक्त मार्केट में मौजूद iQOO Z10x, Redmi 15 और POCO M7 Plus कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं जो 15 हजार से कम में Vivo Y31 5G से बेहतर साबित हो सकते हैं।
आइकू ज़ेड10एक्स में 6500mAh बैटरी के साथ Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है जो वीवो वाई31 के प्रोसेसर से अधिक फास्ट है। अगर आप बैटरी वाला सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो रेडमी 15 और पोको एम7 प्लस तगड़ी 7,000mAh Battery सपोर्ट करते हैं।











