वनप्लस ने अपने इंडियन फैंस को दिया शानदार तोहफा, लॉन्च किया नया फ्लैगशिप कीलर OnePlus Nord CE 2 5G Phone

Join Us icon

OnePlus ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया 5जी फोन पेश किया है। यह नया मोबाइल फोन OnePlus Nord CE 2 5G नाम के साथ लॉन्च हुआ है जो 8GB RAM, MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 64MP Camera, 65W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और 4,500mAh Battery सपोर्ट करता है। यह नया 5G Phone वनप्लस ने मिडबजट सेग्मेंट में उतारा है जो ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। आगे वनप्लस नोर्ड सीई 2 5जी फोन के प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व सेल के जुड़ी सभी जानकारी बताई गई है।

65W SUPERVOOC OnePlus Nord CE 2 5g phone launched in india know price specs sale offer65W SUPERVOOC OnePlus Nord CE 2 5g phone launched in india know price specs sale offer

OnePlus Nord CE 2 की डिसप्ले

वनप्लस नोर्ड सीई 2 5जी फोन को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की पंच-होल फ्लूड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। OnePlus Nord CE 2 5G फोन का का डायमेंशन 160.6×73.2×7.8एमएम और वज़न 173 ग्राम है।

65W SUPERVOOC OnePlus Nord CE 2 5g phone launched in india know price specs sale offer

OnePlus Nord CE 2 की प्रोसेसिंग

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो आक्सिजनओएस 11 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह वनप्लस फोन एआरएम माली-जी68 एमसी4 जीपीयू सपोर्ट करता है। वनप्लस ने अपने इस नए फोन को LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक से लैस किया है, जिसमें मैमोरी को 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

65W SUPERVOOC OnePlus Nord CE 2 5g phone launched in india know price specs sale offer

OnePlus Nord CE 2 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 2 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस रियर सेटअप में मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वनप्लस फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर सपोर्ट करता है।

65W SUPERVOOC OnePlus Nord CE 2 5g phone launched in india know price specs sale offer

OnePlus Nord CE 2 की पावर

OnePlus Nord CE 2 5G Phone डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 5जी और 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक, एनएफसी तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इन-डिसप्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई 2 5जी फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

65W SUPERVOOC OnePlus Nord CE 2 5g phone launched in india know price specs sale offer

OnePlus Nord CE 2 Price

वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 23,999 रुपये तथा 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वनप्लस नोर्ड सीई 2 को आने वाली 22 फरवरी से Gray Mirror और Bahama Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here