11,999 रुपये में 6000mAh बैटरी और 6GB RAM वाला 5G Phone! जल्दी करें, सिर्फ कुछ ही दिन मिलेगा सस्ता

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/05/iQOO-Z9x-5G-specs.jpg

6000mAh बैटरी और 6GB RAM वाला 5जी फोन, वो भी 12 हजार रुपये से कम में! वाकई में बढिया डील है। वीवो का साथी ब्रांड आइकू सस्ता स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए बे​हतरीन मौका लेकर आया है। कंपनी के iQOO Z9x 5G फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ यह मोबाइल सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

12 हजार से सस्ता 6जीबी रैम वाला फोन

कंपनी वेबसाइट के मुताबिक iQOO Z9x 5G फोन पर यह ऑफर 10 फरवरी तक ही चलेगा। इस 5जी फोन को 1500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए या फोन स्कीम की डिटेल्स जानने के लिए आगे क्लिक करें। कंपनी वेबसाइट/अमेजन साइट

iQOO Z9x स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के ​लिए इस फोन में एड्रेनो 710 जीपीयू दिया गया है।

मेमोरी

यह मोबाइल 8GB Extended RAM भी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर आइकू ज़ेड9एक्स को 14जीबी रैम (6GB+8GB) की ताकत प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डिस्प्ले

iQOO Z9x 5G फोन 20.06:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जिसमें 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1000nits हाई ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए आइकू ज़ेड9एक्स डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है

बैटरी

पावर बैकअप के लिए iQOO Z9x 5G फोन को तगड़ी 6,000mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। ब्रांड के मुताबिक इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज पर लगाकर 10 घंटे लगातार मूवी या वीडियो देख सकते हैं।

खास फीचर्स

आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी फोन IP64 रेटिंग के साथ लाया गया था जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखती है। यह मोबाइल 300% Audio Booster तकनीक सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें Dual Stereo Speakers भी मिलते हैं। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। इसके साथ 2 साल की Android OS तथा 3 साल की Security अपडेट भी मिलती है।

See Full Specs

Best Competitors

Moto G45 5G Rs. 10,996
79%
iQOO Z9 Lite Rs. 11,499
78%
iQOO Z10x Rs. 13,998
82%
See All Competitors