6GB RAM वाला 5G फोन 15,999 रुपये में हुआ था लॉन्च, अब बिक रहा है सिर्फ 12,999 रुपये में!

Join Us icon

realme P3 Pro इंडिया में लॉन्च होने वाला है। कंपनी की ओर से फोन को टीज़ कर दिया गया है और अब बस लॉन्च डेट का इंतजार हो रहा है। रियलमी पी3 प्रो के आने से पहले कंपनी के realme P1 5G फोन को तगड़े डिस्कांउट के साथ बेचा जा रहा है। यह 6GB RAM वाला 5जी फोन 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसे अब 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

6GB RAM वाले फोन पर ऑफर

  • रियलमी पी1 5जी फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट 15,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ था।
  • इस फोन मॉडल में 6GB RAM + 128GB Memory मिलती है।
  • 6जीबी रैम वेरिएंट पर इन दिनों 3,000 रुपये की छूट मिल रही है।
  • कंपनी की ओर से 2 हजार का फ्लैट डिस्काउंट तथा 1 हजार का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इस छूट के बाद 6GB RAM वाले realme P1 5G फोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • यह डिस्काउंट शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट सहित कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मिल रहा है।

realme P1 5G फोन पर मिल रहे ऑफर की डिटेल्स जानने या इसे खरीदने के लिए आगे दिए लिंक पर क्लिक करें – रियलमी डॉट इन / फ्लिपकार्ट। बताते चलें कि फ्लिकार्ट की ओर इस फोन पर 59 रुपये की पैकेजिंग फीस भी चार्ज की जा रही है।

realme P1 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050
  • 8जीबी डायनामिक रैम
  • 16एमपी सेल्फी कैमरा
  • 50एमपी रियर कैमरा
  • 45वॉट 5,000एमएएच बैटरी

Realme P1 5G with discount and bank offers know details

स्क्रीन : रियलमी पी1 5जी फोन में 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : रियलमी पी1 मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पर काम करता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी68 जीपीयू मौजूद है।

मेमोरी : realme P1 5G फोन RAM UFS3.1 + LPDDR4X Storage तकनीक पर काम करता है। यह मोबाइल 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ के मिलकर इसे 14जीबी (6GB + 8GB) तक बढ़ा देती है। फोन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी पी1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : realme P1 5G फोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 28 मिनट में ही 0 से 50% चार्ज तथा 65 मिनट में 100 प्रतिशत फुल चार्ज हो सकती है। इस फोन में OTG reverse charging भी मिलती है।

Realme P1 Price
Rs. 13,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here