
6जीबी रैम वाला फोन 8 हजार रुपये से भी कम में खरीदना है तो रियलमी नारज़ो एन61 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मोबाइल सिर्फ 8,499 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन इन दिनों इसपर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट फोन के सभी मॉडल्स पर पाई जा सकती है और इसके लिए किसी बैंक क्रेडिट कार्ड इत्यादि की भी जरूरत नहीं है।
6जीबी रैम वाले फोन पर डिस्काउंट
रियलमी नारज़ो एन61 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका बड़ा मॉडल 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब 1,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद इसे 7,499 रुपये में परचेज किया जा सकता है। यही एक हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट पर भी मिल रहा है जो 64जीबी स्टोरेज के साथ 7,499 रुपये में आया था।
| Realme Narzo N61 | लॉन्च प्राइस | कूपन डिस्काउंट | सेंलिंग प्राइस |
| 4GB RAM + 64GB Storage | ₹7,499 | ₹1,000 | ₹6,499 |
| 6GB RAM + 128GB Storage | ₹8,499 | ₹1,000 | ₹7,499 |
4जीबी रैम वेरिएंट अब छूट के बाद सिर्फ 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यहां मजे की बात यह भी है कि शॉपिंग साइट अमेजन Narzo N61 को 1 रुपये और सस्ता बेच रही है जिसके बाद 4जीबी को 6498 रुपये तथा 6जीबी को 7498 रुपये में पाया जा सकता है। इस सस्ते मोबाइल फोन को खरीदने या इसपर मिल रहे ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Realme Narzo N61 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.74″ एचडी+ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
- 6जीबी रैम + 128जीबी मेमोरी
- 6जीबी डायनॉमिक रैम
- यूनिसोक टी612 प्रोसेसर
- 32 मेगापिक्सल बैक कैमरा
- 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 10वॉट 5,000एमएएच बैटरी
डिस्प्ले : Realme Narzo N61 में 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ ही 560nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : नारज़ो एन61 4जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियमली यूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला UNISOC T612 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी57 जीपीयू मौजूद है।
मेमोरी : इस फोन में 6GB Dynamic RAM टेक्नोलॉजी मौजूद है जो 6जीबी फिजिकल रैम में 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 12जीबी रैम की पावर प्रदान करती है। वहीं यह रियलमी स्मार्टफोन 2TB का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo N61 में 32MP Super Clear Camera दिया गया है। बैक पैनल पर मौजूद यह सेंसर एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी नारज़ो एन61 4जी फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में यूएसबी टाइप सी पोर्ट तथा 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
अन्य फीचर्स : रियलमी नारज़ो एन61 AI Boost Engine से लैस है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और IP54 प्रोटेक्शन के साथ ही Bluetooth 5.0 और 5GHz Wi-Fi तकनीक भी मिलती है।










