7 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा POCO C51, 8 हजार के करीब हो सकता है प्राइस

Join Us icon
Highlights

  • POCO C51 लो बजट स्मार्टफोन होगा।
  • इसकी कीमत 8 हजार के बजट में हो सकती है।
  • यह फोन 3GB Extended RAM सपोर्ट करेगा।

पोको ‘सी’ सीरीज़ के तहत इस साल जनवरी में POCO C50 लॉन्च हुआ था और फिर फरवरी में POCO C55 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आया था। वहीं अब इस सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री लेने के लिए तैयार है। पोको इंडिया ने अनाउंस कर दिया है कि कंपनी नया मोबाइल फोन POCO C51 लेकर आ रही है जो 7 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च डेट के साथ ही इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा दिया गया है जिनकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

पोको सी51 इंडिया लॉन्च डिटेल

POCO C51 7 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है तथा नए पोको फोन की सेल इसी शॉपिंग साइट पर होगी। 7 अप्रैल की दोपहर 12 बजे पोको सी51 की कीमत से पर्दा उठा दिया जाएगा और इसी के साथ फोन पर मिलने वाले आफर्स की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी जाएगी।

पोको सी51 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.52″ HD+ Display

POCO C51 को लेकर जानकारी सामने आई है यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी होगी।

  • MediaTek Helio G36
  • 7GB Turbo RAM
  • Android 13 Go

पोको सी51 को एंडरॉयड 13 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया जाएगा जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाले 12एनएम मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इस फोन में 3जीबी एक्सटेंडेड रैम तकनीक मौजूद रहेगी जो फोन की इंटरनल 4जीबी रैम को 7जीबी रैम तक का बूस्ट प्रदान करेगी।

7 april POCO C51 launch date in india

  • 8MP Rear Camera
  • 5MP Selfie Sensor
  • 5,000mAh Battery

फोटोग्राफी के लिए POCO C51 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस शामिल रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको सी51 स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

POCO C51 को लेकर कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया जाएगा। इस पोको फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 3.5एमएम जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट देखने को मिलेगा।

इतना हो सकता है पोको सी51 इंडिया प्राइस

कंपनी की ओर से अभी पोको सी51 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है तथा फोन प्राइस पर से पर्दा 7 अप्रैल को उठाया जाएगा। POCO C51 एक लो बजट डिवाईस होगा और हमें उम्मीद है कि इस फोन की शुरूआती कीमत 8 हजार के करीब हो सकती है। वहीं कंपनी इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि पोको सी51 शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह पोको फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here