7.2-इंच डिस्प्ले वाला फोन हुआ ग्लोबली लॉन्च! iPhone 16 Pro Max और Galaxy S25 Ultra से भी बड़ी है इसकी स्क्रीन

Join Us icon

टेक ब्रांड TCL ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन NxtPaper 60 Ultra पेश किया है। यह मिडबजट स्मार्टफोन है जो textured display तकनीक के साथ लाया गया है। यह मोबाइल फिलहाल यूरोप में लॉन्च हुआ है जो 12GB RAM और मीडियाटेक Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। नए टीसीएल नेक्स्टपेपर 60 अल्ट्रा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

यह टीसीएल स्मार्टफोन ‘टेक्सचर्ड डिस्प्ले’ पर लाया गया है जो इसे अन्य स्मार्टफोंस से अलग बनाती है। इस फोन में मैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो कागज जैसी बनावट वाली है। फोन में लगी NxtPaper तकनीक ब्लू लाइट और ग्लेयर्स को कम करती है जिससे आँखों को नुकसान नहीं पहुंचता है। पेपर जैसी लुक इस स्क्रीन को ई-बुक जैसा एक्सपीरियंस देती है।

TCL NxtPaper 60 Ultra 5G फोन उन यूजर्स के सबसे अधिक काम आएगा जो फोन में कुछ पढ़ना पसंद करते हैं। ई-बुक या ई-मैगजीन पढ़ने का शौक रखने वाले लोग या फिर ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र कई घंटों तो फोन का इस्तेमाल करेंगे तो भी उनकी आँखों पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन हानिकारक blue light को कंट्रोल करता है और हर तरह के ब्राइटनेस लेवल पर भी स्मूथ विजुअल्स प्रदान करता है।

नेक्स्टपेपर तकनीक के साथ ही इस टीसीएल स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसका साइज 7.2-इंच है। लार्ज डिस्प्ले साइज के चलते इसपर कंटेंट पढ़ने और देखने में और भी आराम महसूस होगा। इस टीसीएल फोन का स्क्रीन साइज मार्केट में मौजूद बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोंस Samsung Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Pro Max से भी अधिक है! ये दोनों ​मोबाइल 6.9-इंच की डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं।

NxtPaper 60 Ultra में कंपनी ने फुलएचडी+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन लगाई है जिसे एलसीडी पैनल पर बनाया गया है। वहीं फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है जिसके चलते स्क्रॉलिंग इत्यादि भी बिल्कुल स्मूथ मिलेगी। बताते चलें कि फोन में कंटेंट को स्क्रॉल करने के लिए कंपनी इसके साथ स्टायलस पेन जैसा T-Pen Magic भी लाई है। यानी बिना उंगली हाथ लगाए, सिर्फ पेन के जरिये भी कंटेंट को आगे पीछे ऊपर नीचे किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टीसीएल नेक्स्टपेपर 60 अल्ट्रा 5जी फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल 12जीबी रैम के साथ पेश किया गया है जो मल्टीटास्किंग को आसानी बनाने में मदद करेगी।

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल periscope लेंस और 8 मेगापिक्सल ultrawide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए NxtPaper 60 Ultra 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बड़ी बैटरी वाले मौजूदा ट्रेंड से हटते हुए टीसीएल ने अपने नए स्मार्टफोन को 5,200mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है जो 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो इस फोन के 12GB + 256GB का रेट €449 और 12GB + 512GB का प्राइस €499 है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 46,000 रुपये और 51,000 रुपये के करीब है।

TCL NxtPaper 60 Ultra 5G फोन इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं अभी इस बारे में कुछ भी पुख्ता पर नहीं कहा जा सकता है। इस मोबाइल की टारगेट ऑडियंस अलग है। इस फोन के जरिये कंपनी ने खास तौर उन लोगों को खुद से जोड़ने की कोशिश की है जो मोबाइल में कुछ पढना पसंद करते हैं। फोन की स्क्रीन और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी ही इसकी सबसे बड़ी यूएसपी है।

स्क्रीन के अलावा मोबाइल की प्रोसेसिंग और फोटोग्राफी भी यूजर्स को पसंद आ सकती है। बैटरी के मामले में हो सकता है कि कुल लोगों को निराशा हो। अगर इंडिया में मौजूद बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोंस की बात करें तो लो बजट में Redmi 15 और POCO M7 Plus स्मार्टफोन 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करते हैं। वहीं इन दोनों में कंपनी ने 144Hz रिफ्रेश रेट भी दी है जो 15 हजार से कम में बेहतरीन कंटेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस दे सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here