Xiaomi ने भारत में बेचे 70 लाख से भी ज्यादा 5G Smartphones, फैन बोले कहां है Realme ?

Join Us icon

5G Service इंडिया में बेहद जल्द लॉन्च होने वाली है। 5G Spectrum Auction पूरा हो चुका है तथा टेलीकॉम ऑपरेटर्स Reliance Jio, Airtel और Vi को अपने-अपने हिस्से के 5जी स्पेक्ट्रम मिल गए हैं। मोबाइल यूजर्स को अब इंतजार है तो बस 5G Network शुरू होने का तथा सुपर फास्ट 5G Internet का लुफ्त उठाने का। लेकिन इंडिया में 5जी रोलआउट होने से पहले ही चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने बड़ी घोषणा की है कि कंपनी ने भारत में 70 लाख से भी अधिक Xiaomi Redmi 5G Smartphones बेच डाले हैं।

Xiaomi लंबे समय से इंडिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बना हुआ है। कंपनी ने लो बजट को अपना हथियार बनाते हुए बेहद तेजी से देश में तरक्की की है तथा कम कीमत वाले सस्ते मोबाइल फोंस से लेकर महंगे फ्लैगिशप स्मार्टफोन सेग्मेंट में भी शाओमी को पंसद किया जाता है। देश में अभी 5जी सर्विस शुरू नहीं हुई है लेकिन मोबाइल कंपनियां तकरीबन दो साल पहले से ही अपने 5जी फोन इंडिया में बेचने शुरू कर चुकी थी और इसका फायदा अब सीधे तौर पर शाओमी को मिला है। कंपनी ने 7 मिलियन से भी ज्यादा 5जी स्मार्टफोन बेचने का बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है।

Xiaomi 5G Smartphones in India

शाओमी ने भारत में 7 मिलियन यानी 70 लाख से भी अधिक 5जी स्मार्टफोन बेच डाले हैं, यह रिपोर्ट आईडीसी की ओर से शेयर की गई है। रिपोर्ट के अुनसार यह आंकड़ा मई 2020 से लेकर जून 2022 तक का है। इन दो सालों के बीच हर बजट व सेग्मेंट को मिलाकर कंपनी ने इंडिया में 70 लाख से भी अधिक 5जी मोबाइल फोंस बेचे हैं। यह बात हैरानी भरी इसलिए भी हो जाती हैं क्योंकि 70 लाख शिपमेंट उस दौरान हुई है जब भारत में 5जी नेटवर्क शुरू भी नहीं हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here