OnePlus 13 पर आया तगड़ा ऑफर! हर ग्राहक को मिलेगा 7000 का फ्लैट डिस्काउंट, डील चलेगी पूरा अगस्त

फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर मोबाइल कंपनी वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में अपना सबसे ज्यादा ताकतवर स्मार्टफोन OnePlus 13 इंडिया में लॉन्च किया था। यह 5जी फोन 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था जिसमें 12GB RAM के साथ 256GB Storage मिलती है। अब कंपनी इस मोबाइल पर ऑफर लेकर आई है जिसमें वनप्लस 13 पर 7,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 9-month No Cost EMI दी जा रही है।
OnePlus 13 पर ऑफर
वनप्लस कंपनी ने Independence Day Sale की शुरुआत की है और इसी सेल में वनप्लस 13 5जी फोन को भारी छूट के साथ पाया जा सकता है। यह 12जीबी रैम वाला मोबाइल फोन 66,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसपर अब 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस डिस्कांउट के बाद OnePlus 13 को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह कंपनी द्वारा किया गया टेंपरेरी प्राइस ड्रॉप है जो सभी ग्राहकों को मिलेगा। इस छूट को पाने के लिए किसी स्पेशल बैंक कार्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। कंपनी वेबसाइट OnePlus.in के साथ ही अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स सहित ऑफलाइन स्टोर्स पर भी से भी यह वनप्लस फोन डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
मजे की बात यह भी है कि OnePlus 13 पर ऑफर सिर्फ चुनिंदा दिनों के लिए नहीं बल्कि पूरे महीने के लिए लाया गया है। स्कीन की शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है जिसका फायदा 31 अगस्त तक उठाया जा सकेगा। इस दौरान फोन पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट पाने के साथ ही इसे 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ ही परचेज करने का ऑप्शन मिलेगा।
OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस
OnePlus 13 एंड्रॉयड 15 आधारित आक्सिजनओएस 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशनस पर ही बना पावरफुल Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 26,89,625 AnTuTu Score अचीव कर चुका है। वहीं ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 13 में 900MHz एड्रेनो 830 जीपीयू मौजूद है।
डिस्प्ले
वनप्लस 13 5जी फोन 3168 × 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.82-इंच की 2K+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह LTPO AMOLED पैनल पर बनी है जिसपर पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 2160Hz PWM डिमिंग, 4500nits पिक ब्राइटनेस और डॉल्बी विज़न आउटपुट प्राप्त होता है। इस फोन की स्क्रीन अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसके क्रिस्टल शिल्ड super ceramic glass से प्रोटेक्ट किया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13 स्मार्टफोन Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जो 23mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। इसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Ultra-wide और एफ/2.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल periscope telephoto सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए वनप्लस 13 5जी फोन में शक्तिशाली 6,000एमएएच बैटरी लगी है। हमारी टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery Benchmark स्कोर 11 घंटे, 24 मिनट आया। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के मोबाइल 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस बैटरी वायर्ड चार्जर से 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 27 मिनट का समय लगा। वहीं साथ ही यह वनप्लस मोबाइल 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है।
गेमिंग एक्सपीरियंस
फोन में गेम खेलने का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह मोबाइल खास है। इसमें Bionic vibration motor Turbo लगी है जो मोबाइल गेम में 4D vibration का एक्सपीरियंस देती है। वहीं मोबाइल में 9925mm VC heat डिसपेशन एरिया बनाया गया है जो हैवी मोबाइल गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है। इससे गेम ग्राफिक्स स्टेबल बने रहते हैं और फोन लैग नहीं करता है।
खास फीचर्स
वनप्लस 13 DisplayMate A++ रेटिंग वाली स्क्रीन सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बनकर आया था। वहीं यह इंडिया का पहला स्मार्टफोन बना था जो 5.5G पर लाया गया था। यह IP68 + IP69 रेटेड फोन है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 के साथ NFC का सपोर्ट भी मिलता है। वनप्लस 13 में लेफ्ट फ्रेम पर three-stage alert slide बटन लगाया गया है और इसमें 4-microphone और Dolby Atmos वाले Stereo speaker दिए गए हैं।
OnePlus 13 खरीदें या नहीं
वनप्लस 13 फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो पावरफुल प्रोसेसिंग में माहिर है। 7 हजार रुपये का डिस्काउंट इसे बेस्ट डील बनाता है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ OxygenOS 15 यूआई मिलता है जो बढिया यूजर एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। क्रिस्टल शिल्ड सुपर ceramic glass से प्रोटेक्टेड 2K+ AMOLED इसके अटरेक्शन प्रदान करती है।
फोन के बैक पैनल पर 50MP+50MP+50MP सेंसर लगाए गए हैं जो फोटो और वीडियो को बखूबी रिकॉर्ड करते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh battery के साथ ही इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है जो इसे बेहतर विकल्प तो बनाती ही है, वहीं साथ में मिलने वाली 50W wireless चार्जिंग इसे और ऊपर ले जाती है।
See All Competitors