5000 तक की छूट के साथ शुरू हुई इस 50MP Selfie, 7000mAh बैटरी और 4D Curve स्क्रीन वाले 5G फोन की सेल

रियलमी की ‘पी4’ सीरीज अनाउंस होने ही सुर्खियों में छा चुकी है। कंपनी ने मिड बजट में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन realme P4 और realme P4 Pro लॉन्च किए हैं जो 7,000mAh Battery की पावर से लैस हैं। बीते दिनों जहां रियलमी पी4 बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है, वहीं आज से रियलमी पी4 प्रो 5जी फोन की सेल भी भारत में शुरू हो गई है। कंपनी अपने फैंस को यह मोबाइल 5,000 रुपये तक की छूट से साथ खरीदने का मौका दे रही है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
| realme P4 Pro 5G | लॉन्च प्राइस | ऑफर | इफेक्टिव प्राइस |
| 8GB RAM + 128GB Storage | ₹24,999 | ₹3,000 + ₹2,000 | ₹19,999 |
| 8GB RAM + 256GB Storage | ₹26,999 | ₹3,000 + ₹2,000 | ₹21,999 |
| 12GB RAM + 256GB Storage | ₹28,999 | ₹3,000 + ₹2,000 | ₹23,999 |
रियलमी पी4 प्रो 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। ऑफर के तहत इसपर पूरे 5 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस 5जी फोन पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पाया जा सकता है। इन छूट को मिलाकर डील के तहत रियलमी स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।
3,000 रुपये के बैंक ऑफर की बात करें तो देश में मौजूद लगभग सभी बड़े बैंक्स पर यह छूट मिल रही है जिनमें 20 से भी ज्यादा बैंक शामिल है। मजे की बात यह भी है कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों पर ही इस डिस्काउंट को पाया जा सकता है। वहीं अगर साथ में कोई पुराना फोन दिया जाएगा तो उसकी वैल्यू के ऊपर 2,000 रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे।
कंपनी वेबसाइट रियलमी इंडिया सहित शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर से भी फोन को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। realme P4 Pro 5G फोन को छूट के साथ खरीदने या मोबाइल पर मिल रही डील की विस्तृत जानकारी और बैंक्स की लिस्ट पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी पी4 प्रो 5जी फोन 6.8-इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करता है जिसे कंपनी ने HyperGlow 4D Curve+ का नाम दिया है। यहां 4डी कर्व+ से मतलब है कि मोबाइल के किनारे माइक्रो-कर्व्ड यानी घुमावदार हैं जो लुक में अच्छे तो है हीं वहीं साथ ही आरामदायक ग्रिप भी प्रदान करते हैं। फोन स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। जो स्मूथ स्क्रॉलिंग के साथ ही बेहतरीन आउटडोर विजिबिलिटी प्रदान करेगी।
realme P4 Pro 5G फोन एंड्ररॉयड 15 आधारित RealmeUI 6 के साथ मिलकर काम करता है। जिसमें 3 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड और 4 साल की सिक्योरिटी मिलती है। यह मोबाइल 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने और 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले क्वालकॉम Snapdragon 7 Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसका AnTuTu score 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 10,88,192 आ चुका है।
फोटोग्राफी के लिए इस realme 5G फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल IMX896 OIS सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस मिलता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। 7,000एमएएच बैटरी इस फोन की बड़ी यूएसपी है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 17 घंटे, 17 मिनट का PCmark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुकी है।
यह मोबाइल Bypaas charging टेक्नोलॉजी से लैस है जो हैवी प्रोसेसिंग या गेमिंग के दौरान फोन बैटरी की जगह सीधे प्रोसेसर को करंट प्रदान करती है। इससे बैटरी पर एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ता है और वह गर्म नहीं होती है। यह स्मार्टफोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है जिसने टेस्टिंग के दौरान बैटरी को 43 मिनट में 20% से 100% चार्ज कर दिखाया है।
अगर आप हैवी गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए नया फोन खरीदना चाह रहे हैं और बजट 25,000 रुपये के आस-पास है तो, इस रेंज में Infinix GT 30 Pro और OnePlus Nord CE 5 दो ऐसे ऑप्शन हैं जो realme P4 Pro से बेहतर और फास्ट प्रोसेसिंग पावर देने की क्षमता रखते हैं। वनप्लस नोर्ड सीई 5 में तो आपको रियलमी पी4 प्रो से भी बड़ी 7,100mAh Battery भी मिल जाएगी।
वहीं अगर आपकी जरूरत बड़ी स्क्रीन या बड़ी बैटरी है तो realme P4 Pro 5G पसंद आ सकता है क्योंकि यह बेहतर विजुअल्स प्रदान कर सकता है। वहीं दूसरी ओर 25 हजार रुपये की रेंज में Honor X9c और Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन भी बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले प्रदान करते हैं। Infinix GT 30 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है।