7000mAh बैटरी और 8GB RAM वाला 5G फोन Moto G100s होगा ग्लोबली लॉन्च, 15 हजार से कम होगा प्राइस!

मोटोरोला ने हाल ही में अपना बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन Moto G100s चीन में लॉन्च किया है। यह मोबाइल तगड़ी 7,000mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट की ताकत से लैस है। खबर आ रही है कि कंपनी इस मोबाइल को अब ग्लोबल मार्केट में भी उतारने की तैयारी कर रही है। मोटो जी100एस का यह ग्लोबल वर्ज़न बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जहां इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाले मोटोरोला फोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है।
Moto G100s ग्लोबल वर्ज़न को गीकबेंच पर motorola XT2537-4 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। बेंचमार्क में इस मोबाइल को Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर से लैस बताया गया है। गौरतलब है कि चीन में यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। यानी ग्लोबल मार्केट में कंपनी मोटो जी100एस को डिफरेंट प्रोसेसर के साथ लाने वाली है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 710 GPU लगाया गया है।
मोटो जी100एस 5जी फोन के ग्लोबल मॉडल को गीकबेंच पर 8GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है। यह मोबाइल का टॉप वेरिएंट हो सकता है और बेस वेरिएंट को 6GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। अगर बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो Moto G100s ग्लोबल वर्ज़न को यहां सिंगल-कोर में 1018 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर में 2893 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ है।
चीन में लॉन्च हो चुके Moto G100s की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यूजर्स को इसपर DC Dimming और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी100एस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि यही कैमरा मॉड्यूल ग्लोबल मॉडल में भी दिया जाएगा।
जैसा कि हमने पहले ही बताया पावर बैकअप के लिए Moto G100s 5G फोन तगड़ी 7000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। बताते चलें कि हाल ही में इंडिया में Moto G67 Power 5G फोन लॉन्च हुआ है और यह लो बजट स्मार्टफोन भी 7000mAh Battery सपोर्ट करता है।
Moto G100s भारत आएगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 15 हजार से कम का मोबाइल होगा। इंडिया में इसकी टक्कर Lava Play Ultra, Redmi 15 और POCO M7 Plus जैसे फोंस से होगी। अगर आपको बड़ी बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन खरीदना है तो रेडमी 15 और पोको एम7 प्लस दोनों 7000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं।