
बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। पहले जहां 5,000mAh बैटरी बहुत बड़ी चीज लगती थी, वहीं अब 6,000mAh बैटरी नॉर्मल होती जा रही है। लेकिन आज टेक ब्रांड आइकू ने भारतीय बाजार को नया रूख प्रदान करते हुए iQOO Z10 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया है। यह 7,300mAh Battery की ताकत से लैस होकर आया है जो भारतीय बाजार का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। आइकू ज़ेड10 के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
इंडिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन
आइकू ज़ेड10 इंडिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है। यह 5जी फोन 7,300mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ है। यह पहली बार है जब भारतीय बाजार में इतनी बड़ी बैटरी के साथ कोई मोबाइल फोन लाया गया है। अभी तक इतनी ताकतवर बैटरी सिर्फ Tablet डिवाइस में ही देखने को मिलती थी। इस मोबाइल बैटरी में सिलिकॉन कार्बन एनोड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 91मोबाइल्स ने जब इस फोन की बैटरी क्षमता को चेक किया तो इसका PCMark Battery बेंचमार्क स्कोर 16 घंटे व 41 मिनट का आया।
फोन की बैटरी कितना लंबी चलेगी, यह जानने के लिए हमनें इसमें 30 मिनट YouTube वीडियो चलाई। आधा घंटे की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के बाद फोन बैटरी में सिर्फ 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं तगड़ी 7,300एमएएच बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए आइकू ज़ेड10 में 90W FlashCharge तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन सिर्फ 42 मिनट में 20% से 100% फुल चार्ज हो गया। बताते चलें कि इस आइकू फोन की मोटाई 7.89mm है जो इसे 7,300एमएएच बैटरी वाला सबसे पतला फोन बनाती है।
iQOO Z10 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.77″ FHD+ 120Hz AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 12GB Expandable RAM
- 32MP Selfie Camera
- 50MP Rear Camera
परफॉर्मेंस
आइकू ज़ेड10 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस आइकू मोबाइल में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है 1.8GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए iQOO Z10 5G फोन जीपीयू सपोर्ट करता है।
मेमोरी
यह बड़ी बैटरी वाला 5जी फोन इंडिया 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च किया है। ये दोनों मॉडल एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। यह तकनीक फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत देती है। ठीक इसी तरह 12जीबी फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम जुड़ने से फोन को 24GB RAM (12जीबी+12जीबी) की तगड़ी पावर मिलती है। आइकू ज़ेड10 LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले
iQOO Z10 5G फोन को 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 5000निट्स पिक ब्राइटनेस प्राप्त होती है। यह आइकू मोबाइल इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए आइकू ज़ेड10 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले मेगापिक्सल सेकेडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO Z10 5G 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।
iQOO Z10 प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage – ₹21,999
- 8GB RAM + 256GB Storage – ₹23,999
- 12GB RAM + 256GB Storage – ₹25,999
आइकू ज़ेड10 5जी की कीमत इंडिया में 21,999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट है जिसके साथ 8जीबी रैम मिलती है। फोन के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और सबसे बड़े 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 25,999 रुपये है। फोन की सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी जिसमें 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। iQOO Z10 5G फोन को Glacier Silver और Stellar Black कलर में खरीदा जा सकता है।














[…] तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिनों जहां 7,300mAh बैटरी वाला फोन इंडिया में लॉन्च हुआ था, वहीं आज चीन […]