
रियलमी कंपनी ने कुछ दिन पहले ही टेक मार्केट में अपनी नंबर सीरीज़ का विस्तार करते हुए Realme 10 Pro Series को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के तहत Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G लॉन्च हुए थे जो अब भारतीय बाजार में आ रहे हैं। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि रियलमी 10 प्रो 5जी सीरीज़ 8 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होगी। 8 दिसंबर को रियलमी 10 प्रो 5जी और रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी भारत में लॉन्च होंगे जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।
Realme 10 Pro Series India Launch
रियलमी इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया है कि कंपनी आने वाली 8 दिसंबर को इंडिया में रियलमी 10 प्रो सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ के तहत Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G लॉन्च किए जाएंगे। Realme 10 Pro Series 8 दिसंबर की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भारत में लॉन्च होगी जिसके साथ इस सस्ते 5जी रियलमी मोबाइल फोंस की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Introducing the future of curve. Take the first look and feast your eyes.
Launching at 12:30 PM, 8th December.#realme10ProSeries5G #CurvedDisplayNewVision
Know more: https://t.co/BEMhusNRgB pic.twitter.com/3sdI7a7OE2— realme (@realmeIndia) November 24, 2022
Realme 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन 680निट्स ब्राइटनेस, 1400:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 16.7एम कलर और 391पीपीआई जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: 5 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ HONOR 80 Pro! इसमें दिया गया है क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर, देखें डिटेल्स
Realme 10 Pro एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी वनयूआई 4 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो इंटरनल रैम को बूस्ट कर 20जीबी रैम की हैवी प्रोसेसिंग देता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 10 प्रो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लेश के साथ एफ/1.75 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह नया रियलमी मोबाइल फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन 12GB RAM, MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट और 67W 5,000mAh Battery जैसी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है तथा इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)










