
जैसा कि मालूम है हर साल सैमसंग अपने फ्लैगशिप एस सीरीज में फोन लॉन्च करता है। पिछले साल कंपनी ने गैलेक्सी एस7 और एस7 ऐज को पेश किया था। वहीं इस बार गैलेक्सी एस8 को लेकर चर्चा जोरों पर है। पिछले माह मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि 29 मार्च को सैमसंग कुछ बड़ा इवेंट करने वाला है और आशा की जा रही है कि कंपनी गैलेक्सी एस8 से पर्दा उठाने वाली है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 के बारे में पिछले कई माह से खबरें आ रही हैं। यह फोन पुराने गैलेक्सी एस7 से कई मामलों में अलग होगा और ज्यादा ताकतवर भी। कल फोन का लॉन्च है और लॉन्च से पहले हम आपको बता रहे हैं कि कौन से 8 फीचर हैं जो सैमसंग गैलेक्सी एस8 में आपको आकर्षित कर सकते हैं।
1. फ्लैट स्क्रीन होगी गायब
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में कंपनी ने दो संस्करण लॉन्च किए थे गैलेक्सी एस7 और एस7 ऐज। एस7 में फ्लैट स्क्रीन थी जबकि एस7 ऐज में कर्व्ड ऐज स्क्रीन का उपयोग किया गया था। इस बार थोड़ा अलग है। कंपनी गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी एस8 प्लस को लॉन्च कर सकती है और दोनों में कर्व्ड ऐज स्क्रीन देखने को मिलेगा। फ्लैट स्क्रीन नदारद होगी। इन फोन में सिर्फ स्क्रीन साइज का अंजर होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 को 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है जबकि गैलेक्सी एस8 प्लस में आपको 6.2—इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
3 कारण जानें क्यों न खरीदें मोटो जी5 प्लस
2. बेजल लेस डिजाइन
इस बार गैलेक्सी एस8 में आपको सबसे ज्यादा बदलाव डिजाइन में ही देखने को मिलेगा। फोन को कर्व्ड ऐज स्क्रीन के साथ बैजल लेस डिजाइन में पेश किया जा सकता है। अर्थात फोन की बॉडी में आपको ज्यादातर स्क्रीन ही दिखाई देगा। कोनों में भी आपको खाली स्थान नहीं मिलेगा। ऐसे में बड़ी स्क्रीन के बावजूद भी फोन छोटा दिखाई देगा।
3. नहीं होंग बटन
सैमसंग गैलेक्सी एस8 की डिजाइन में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वह है हार्डवेयर बटन। कंपनी इस बार फोन से सैमसंग ट्रेड मार्क होम बटन को ही हटा सकती है और सारे आॅप्शन आपको फोन की स्क्रीन पर ही मिलेंगे। इस बार स्क्रीन के नीचे ना तो कोई टच बटन होगा और न ही होम बटन।
मोटो जी4 प्लस बनाम मोटो जी5 प्लस, जानें कौन फोन है दमदार
4. स्क्रीन पर होगा फिंगरप्रिंट स्कैनर
सैमसंग गैलेक्सी एस8 के बारे में यह भी खबर आई है कि फोन में स्क्रीन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके लिए कंपनी क्वालकॉम के सेंस आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सैमसंग विश्व का पहला फोन होगा जिसमें सेंस आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया जा सकता है।
5. बिक्सबी वर्चुअल असिस्टेंट
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में आपको बिक्सबी वर्चुअल असिस्टेंट फीचर देखने को मिल सकता है। हाल में ही सैमसंग ने इसका प्रदर्शन किया था और कंपनी का दावा है कि यह सबसे अलग और काफी अडवांस है।
6. चेहरा देखकर होगा आॅन
सैमसंग इस बार अपने फ्लैगशिप फोन में ऐसे—ऐसे फीचर्स डालने वाला है जिसे आप पहले सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही देखते थे। खबर के मुताबिक इस बार गैलेक्सी एस8 में आइरिस स्कैनर के बजाय फेशिअल रेकिग्निशन फीचर देखने को मिल सकता है। फोन को आप बायोमैट्रिक सिक्योरिटी से अपडेट रख सकेंगे और फेशिअल रेकिग्निशन इसे सिर्फ 0.01 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है।
7. सुपर एमोलेड डिसप्ले
डिसप्ले रेजल्यूशन में आपको बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। गैलेक्सी एस8 को 5.8-इंच तथा गैलेक्सी एस8 प्लस को 6.2-इंच की क्यूएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। क्यूएचडी को 2के डिसप्ले भी कहा जाता है।
8. ताकतवर क्वालकॉम चिपसेट
खबर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस8 पहला फोन हो सकता है जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन का एक मॉडल सैमसंग के एक्नोस 8895 चिपसेट पर भी आ सकता है। गैलेक्सी एस8 के दोनों संस्करणों में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 12-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,250एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।

























