
Honor Power 15 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा। बीते दिनों इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आई है जिसके साथ ही ऑनर पावर स्मार्टफोन की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट पर लीक हुई थी। वहीं अब इस मोबाइल से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। लीक में दावा किया गया है कि यह बड़ी बैटरी वाला फोन होगा जिसमें 8,000एमएएच बैटरी मिलेगी। इस अपकमिंग 5जी फोन की बैटरी सहित चार्जिंग तकनीक और प्रोसेसर डिटेल्स भी लीक हुई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
Honor Power स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर पावर से जुड़ा यह नया लीक चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के जरिये सामने आया है। नए लीक में बताया गया है कि Honor Power को 8,000mAh Battery पर लॉन्च किया जा सकता है। इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है। डीसीएस के अनुसार ऑनर पावर स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Honor Power लॉन्च डिटेल
यह 5जी फोन ऑनर पावर 15 अप्रैल को चाइना में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी की होम मार्केट में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से Honor Power पेश होगा। यह लॉन्च ईवेंट स्थानिय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। यह वक्त भारत में शाम के 5 बजे का होगा। 15 अप्रैल को इस नए ऑनर की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पुख्ता जानकारी मिलेगी।
बड़ी बैटरी वाला इंडियन फोन
ऑनर पावर जहां 15 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा वहीं इसी सप्ताह 11 अप्रैल को बड़ी बैटरी वाला 5जी फोन iQOO Z10 भारतीय बाजार में लाया जा रहा है। इसे 20 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। आइकू ज़ेड10 इंडिया का पहला 7,300mAh Battery वाला फोन है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 90W FlashCharge तकनीक दी जाएगी।
iQOO Z10 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 8.2 लाख से भी अधिक AnTuTu बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुका है। आइकू ज़ेड10 में Quad Curved AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 5000निट्स लोकल पिक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करेगी। इसका साईज़ 6.78-इंच का हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।













