8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह नया 5G Phone, इसमें है 12GB RAM और 1.5K स्क्रीन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/Honor-Power-price.jpg

बड़ी बैटरी वाले फोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिनों जहां 7,300mAh बैटरी वाला फोन इंडिया में लॉन्च हुआ था, वहीं आज चीन में 8,000mAh Battery वाले मोबाइल ने एंट्री ले ली है। यह कमाल टेक ब्रांड ऑनर ने किया है। कंपनी की ओर से Honor Power चाइना में लॉन्च किया गया है जो पावरफुल बैटरी के साथ ही स्नेपड्रैगन प्रोसेसर, 12जीबी रैम, 50एमपी ओआईएस कैमरा और 1.5के स्क्रीन सपोर्ट करता है।

Honor Power प्राइस

ऑनर पावर 5जी फोन की कीमत 1999 युआन यानी तकरीबन 23,299 रुपये से शुरू होती है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है। इस मोबाइल के 12जीबी मॉडल को 256जीबी मेमोरी व 512जीबी स्टोरेज पर लाया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 2199 युआन और 2499 युआन है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 25,659 रुपये और 29,159 रुपये के करीब है। Honor Power चीन में Snow White, Phantom Night Black और Desert Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Honor Power स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

ऑनर पावर 5जी फोन 2700 × 1224 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डुअल पंच-होल डिस्प्ले है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4000निट्स ब्राइटनेस और 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सहित इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी मिलती है।

प्रोसेसर

Honor Power 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो MagicOS 9.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रेगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 720 GPU मिलता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह ऑनर 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.95 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

बैटरी

Honor Power 5G की बैटरी इसकी बड़ी खूबी है। यह मोबाइल फोन तगड़ी 8,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इस फोन में लगातार 25 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

अन्य फीचर्स

ऑनर पावर 5जी फोन में Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.3 सहित NFC का ऑप्शन भी मौजूद है। यह मोबाइल स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट करता है। वहीं मोबाइल को पानी व धूल से बचाने के लिए इसे आईपी रेटिंग के साथ पेश किया गया है।