
आइकू ने आज अपनी होम मार्केट चीन में नया स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च किया है। अप्रैल महीने में लाए गए iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के बाद यह सीरीज का तीसरा मॉडल है। ज़ेड10 टर्बो+ ब्रांड का बड़ी बैटरी वाला फोन है जो 8,000mAh Battery के साथ मार्केट में लाया गया है। वहीं मोबाइल गेमिंग को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें इन-बिल्ट Q2 gaming चिप भी लगाई गई है। नए आईकू ज़ेड10 टर्बो+ 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
iQOO Z10 Turbo+ 5G फोन की दूसरी सबसे बड़ी ताकत इसमें दी गई 8,000mAh battery है। कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज में 77 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने की क्षमता रखती है। वहीं ज़ेड10 टर्बो+ 100% चार्ज करने के बाद इसपर 20 घंटे तक Honor of Kings गेम खेले जाने का दावा भी किया गया है। फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। बता दें कि ज़ेड10 टर्बो को 7,620एमएएच और ज़ेड10 टर्बो प्रो को 7,000एमएएच बैटरी पर लाया गया था। इन दोनों में क्रमश: 90W और 120W चार्जिंग तकनीक मिलती है।
आइकू ज़ेड10 टर्बो+ को पावरहाउस कहा जाए तो ज्यादा गलत नहीं होगा। एक ओर जहां इस मोबाइल में तगड़ी 8,000एमएएच बैटरी दी गई है वहीं साथ ही ताकतवर प्रोसेसर के साथ मोबाइल गेम का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए इन-बिल्ट Q2 gaming chip भी लगाई गई है। ब्रांड का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 144fps पर PUBG Mobile खेला जा सकता है। यह मोबाइल 7K Ice Dome VC liquid कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है जो हैवी गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से रोकती है।
पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए आइकू ज़ेड10 टर्बो+ स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 कोर से लेकर 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम ARM Cortex-X925 कोर शामिल है। गौरतलब है कि इंडिया में अभी तक कोई भी स्मार्टफोन इस चिपसेट पर लॉन्च नहीं हुआ है। इस सीरीज का ज़ेड10 टर्बो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट और ज़ेड10 टर्बो प्रो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट पर काम करता है।
आइकू ज़ेड10 टर्बो+ 5जी फोन को AMOLED पैनल वाली फ्लैट स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 4320Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है। फोन में मौजूद हाई रिफ्रेश रेट फास्ट रेंडरिंग करती है जिससे यूजर्स को डिस्प्ले पर स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z10 Turbo+ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT600 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेेगापिक्सल ultra-wide लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
कीमत की बात करें तो आइकू ज़ेड10 टर्बो+ चीन में कुल चार मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 2299 युआन यानी 27,999 रुपये के करीब है। मोबाइल का 12GB+512GB वेरिएंट 2699 युआन (तकरीबन 32,799 रुपये) और 16GB+256GB वेरिएंट 2499 युआन (तकरीबन 30,399 रुपये) में लाया गया है।
16GB RAM वाला iQOO Z10 Turbo+ 512जीबी स्टोरेज के साथ 2999 युआन में लॉन्च हुआ है। यह रेट 36,499 रुपये के करीब है। चाइना में इस नए आइकू 5जी फोन को Polar Gray, Desert Gold और Cloud White कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि ब्रांड द्वारा फिलहाल ज़ेड10 टर्बो मॉडल्स भारतीय बाजार में नहीं लाए गए हैं, ऐसे में नए ज़ेड10 टर्बो प्लस इंडिया लॉन्च की उम्मीद भी कम ही है।
इंडियन मार्केट की बात करें तो यहां कंपनी अपनी आइकू ज़ेड10 सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जिनमें iQOO Z10, Z10 Lite, Z10x और Z10R 5G फोन शामिल है। अगर आप कोई बड़ी बैटरी वाला आइकू फोन खरीदना चाह रहे हैं तो iQOO Z10 कंपनी का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है जिसमें 7,300mAh Battery मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। बताते चलें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 16 घंटे व 41 मिनट का PCMark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है।
चीन में iQOO Z10 Turbo+ 5G फोन को 25 हजार से 30 रुपये की रेंज में लाया गया है। भारतीय बाजार में इसी प्राइस सेगमेंट में कंपनी का iQOO Neo 10R मौजूद है जो बड़ी 6,400mAh बैटरी और पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।
अगर किसी अन्य ब्रांड का बड़ी बैटरी वाला फोन चाहते हैं तो इसी बजट सेगमेंट में realme 15 5G फोन 7,000mAh बैटरी प्रदान करता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर मिलता है। वहीं Motorola Edge 60 Pro भी मिडबजट सेगमेंट में आपके लिए लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जो Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर पर काम करता है।












