8,200mAh बैटरी वाला मोबाइल ला रही है वीवो! 1 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo Y500

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/Vivo-Y500-Battery.jpg

बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोंस का ट्रेंड तेजी पकड़ चुका है। अब 10 हजार रुपये से भी कम में 6,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं। इंडिया में आधा दर्जन से भी ज्यादा ऐसे मोबाइल फोन हैं जो 7,000mAh या इससे भी बड़ी बैटरी सपोर्ट करते हैं। वहीं अब Vivo इस ट्रेंड को चार कदम आगे लेकर जा रही है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह 8,200mAh battery वाला फोन लेकर आ रही है जो 1 सितंबर को लॉन्च होगा।

वीवो अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए 1 सितंबर को नया स्मार्टफोन Vivo Y500 5G लॉन्च करने वाली है जिसमें 8,200एमएएच बैटरी दी जाएगी। यह कंपनी द्वारा लाया गया अभी तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। अभी तक Vivo T4 5G ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है जिसमें 7,300mAh बैटरी मिलती है। वीवो वाई500 पिछले साल चीन में पेश हुए Vivo Y300 का नेक्स्ट जेन अपग्रेड मॉडल बनेगा। इस मोबाइल में 6,500एमएएच बैटरी दी गई थी जो अपकमिंग मॉडल की तुलना में काफी कम है।

वीवो वाई500 5जी फोन 1 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल इंडिया में अनाउंस होगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कंफर्म नहीं हो पाया है। वीवो चाइना वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जहां लॉन्च डेट के साथ ही इसकी फोटोज़ और कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिली है। यह वीवो 5जी फोन IP69+ रेटिंग के साथ लाया जाएगा जो इसे वॉटरप्रूफ मोबाइल बनाएगी।

सबसे बड़ी बैटरी के साथ ही यह वीवो का सबसे पावरफुल वॉटर प्रोटेक्शन वाला फोन भी बनेगा जिसे आईपी69+ के साथ ही IP69/IP68 स​र्टिफिकेशन भी प्राप्त होगा। साथ ही इस स्मार्टफोन को SGS सर्टिफाइड ड्रॉप रजिस्टेंस और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी पर पेश किया जाएगा जो इसे मजबूती प्रदान करेगी। वहीं फोन की फोटो से खुलासा हुआ है कि इसमें पंच-होल स्क्रीन और राउंड शेप का रियर कैमरा दिया जाएगा।

पुख्ता तो नहीं है लेकिन लीक्स की मानें तो Vivo Y500 5G फोन मीडियाटेक के Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई500 में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। मोबाइल की कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स के लिए 1 सितंबर का इंतजार करना होगा।

Vivo Y500 5G फोन इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। दरअसल पिछले साल कंपनी ने Vivo Y300 5G को भारत में लॉन्च तो किया था, लेकिन इसमें सिर्फ 5,000mAh बैटरी दी गई थी। जब्कि चीनी मॉडल 6,500mAh बैटरी पर आया था। ऐसे में संदेह है कि वीवो वाई500 अगर इंडिया में लॉन्च होता भी है तो शायद कंपनी इसमें 8,200एमएएच बैटरी नहीं देगी।

बताते चलें कि इस वक्त POCO F7 इंडिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है जो 7,550mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इसे 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद वीवो टी4 सहित iQOO Z10 स्मार्टफोन 7,300mAh बैटरी सपोर्ट करते हैं जिसका रेट 21,999 रुपये से शुरू होता है। वहीं 24,999 रुपये वाले OnePlus Nord CE 5 में 7,100mAh बैटरी मिलती है।